खुशखबरी: शाहजहां के 368वें उर्स पर पर्यटकों को ताजमहल में 3 दिन तक प्रवेश नि:शुल्क

punjabkesari.in Thursday, Feb 16, 2023 - 12:47 AM (IST)

आगरा: अगर आप वीकेंड पर आगरा घूमने का प्लान कर रहे हैं तो बता दें कि इस वीकेंड पर ताज महल में एंट्री फ्री रहेगी। मुगल शासक शाहजहां के 368वें उर्स के अवसर पर आगरा के ताजमहल में 17 फरवरी से 3 दिन तक प्रवेश नि:शुल्क रहेगा। अधिकारियों ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। अधिकारियों ने बताया कि इस मौके पर चादर पोशी, चंदन, गुसुल और कुल जैसी कई रस्में निभाई जाएंगी।

यह भी पढ़ें- कानपुर देहात में मां-बेटी का कड़ी सुरक्षा में अंतिम संस्कार, भाई ने कही ऐसी बात कि सभी की आंखें हुई नम

PunjabKesari
भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के आगरा मंडल के अधीक्षण पुरातत्वविद राजकुमार पटेल ने कहा, ‘‘शाहजहां के सालाना उर्स के मौके पर 17, 18 और 19 फरवरी से ताजमहल में पर्यटकों के लिए प्रवेश नि:शुल्क रहेगा।'' अधिकारी ने बताया, ‘‘17 व 18 फरवरी को दोपहर 2 बजे के बाद सूर्यास्त तक और 19 फरवरी को सूर्योदय से सूर्यास्त तक पर्यटकों को नि:शुल्क प्रवेश मिलेगा।'' इस अवसर पर टूरिस्ट्स के लिए शाहजहां और मुमताज की मकबरे भी देखने को मिलेंगी, जहां आम दिनों में जानें की अनुमति नहीं है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static