सावन के दूसरे सोमवार भी मंदिरों में गूंजे भोलेनाथ के जयकारे

punjabkesari.in Monday, Jul 29, 2019 - 12:33 PM (IST)

फर्रुखाबादः सावन के दूसरे सोमवार के अवसर पर फर्रुखाबाद के ऐतिहासिक शिवालयों में सुबह से ही भक्तों का तांता लगा है। भक्त भोले बाबा को अपनी भक्ति से प्रसन्न करने के लिए उनका जलाभिषेक कर रहे हैं। उन्हें पुष्प, बेलपत्र और धतूरा अर्पित कर रहे हैं। फर्रुखाबाद में काशी के बाद सर्वाधिक शिव मंदिर हैं, इसलिए इसे अपरा काशी भी कहा जाता है।
PunjabKesari
फर्रुखाबाद के ग्राम पुठरी स्थित प्राचीन शिवालय का वैसे तो कोई प्रमाणिक इतिहास नहीं है। लेकिन जनश्रुति के अनुसार लगभग 400 वर्ष पूर्व गांव के बाहर एक टीला था। जिसके ऊपर झाड़ झंकाड़ उगे थे। इसी टीले पर प्रतिदिन एक गाय चरने जाती थी एवं बीच में खड़ी होती थी। गाय के थनों से स्वत: दूध की धार टपकने लगती थी। यह देख ग्रामीणों ने टीले की साफ सफाई कर खुदाई कराई तो शिवलिंग निकला। ग्रामीणों ने वहां पूजा अर्चना शुरू कर दी।
PunjabKesari
जानकारी होने पर फर्रुखाबाद निवासी सदानंद तिवारी ने मंदिर निर्माण कार्य की नींव रखकर निर्माण कराया। धीरे-धीरे मंदिर की ख्याति दूर-दूर तक पहुंच गयी और लोगों ने मंदिर आकर पूजा अर्चना शुरू कर दी। मंदिर की पूजा कार्य में सबसे पहले रामभारती, लाल भारती, वीर भारती, गंगा भारती, राज भारती ने जिम्मेदारी निभायी। वर्तमान में सुरेश भारती एवं देवेंद्र भारती शिव आराधना में लग शिव की सेवा कर रहे हैं। मंदिर परिसर में ही कालेश्वर महादेव एवं दुर्गा मंदिर का भी निर्माण कराया गया है।
PunjabKesari
भगवान शिव के चमत्कारिक शिवलिंग को फूल व बेल पत्रों से सजाया जाता है। महंत एवं पुजारी द्वारा सुबह शाम आरती की जाती है। शिव भक्तों के आवागमन व पूजा अर्चना के समय मंदिर के तीनों द्वार खोल दिए जाते हैं। शिव का भोग व प्रसाद वितरण किया जाता है। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए भोगांव, मैनपुरी, बेवर, फर्रुखाबाद, अलीगंज व आसपास के ग्रामों के लोगों के साथ अन्य जनपदों से कांवरियों का आना जाना रहता है। जिससे पूरा गांव शिवमय बना रहता है। महिलाओं, पुरुषों व बच्चों के लिए तीनों कपाट खोले जाते हैं। आरती के समय भीड़ के लिए उचित प्रबंध किया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Tamanna Bhardwaj

Recommended News

Related News

static