मुजफ्फरनगर में मासूम की दर्दनाक मौत: खेलते-खेलते बाल्टी में डूबा सिर्फ डेढ़ साल का बच्चा, परिवार और गांव में छाया मातम
punjabkesari.in Saturday, Oct 04, 2025 - 11:45 AM (IST)

Muzaffarnagar News: उत्तर प्रदेश में मुजफ्फरनगर जिले के चरथावल थाना क्षेत्र के निरधना गांव से एक बेहद दुखद और दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। जहां एक डेढ़ साल का मासूम खेलते-खेलते पानी से भरी बाल्टी में गिर गया और उसकी डूबने से मौत हो गई। इस हादसे के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, और गांव में मातम छा गया है।
कैसे हुआ हादसा?
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, गांव निवासी शाहनवाज का डेढ़ साल का बेटा आलीशान बीते शुक्रवार को दिन में अपने घर के आंगन में खेल रहा था। उसी समय घर के बाकी लोग अपने-अपने कामों में व्यस्त थे। कुछ देर बाद जब बच्चे पर नजर पड़ी तो वह दिखाई नहीं दिया। परिजनों ने तुरंत उसे ढूंढना शुरू किया। गांव के कोने-कोने, खेतों और गलियों में उसकी तलाश की गई, लेकिन 3-4 घंटे तक बच्चे का कोई सुराग नहीं मिला।
बाथरूम में मिला बेसुध बच्चा
आखिरकार जब परिजन थक-हार कर घर के अंदर बारीकी से तलाश करने लगे, तो बाथरूम में एक बाल्टी में बच्चा बेसुध हालत में पड़ा मिला। बाल्टी में पानी भरा हुआ था और उसी में डूबने से बच्चे की मौत हो चुकी थी।
संतुलन बिगड़ने से हुआ हादसा
गांव के ही एक निवासी जरीश अहमद ने बताया कि बच्चा शायद खेलते-खेलते बाथरूम में चला गया था। वहां रखी पानी से भरी बाल्टी में झुकने के दौरान उसका संतुलन बिगड़ा और वह गिर गया। कोई आसपास नहीं था, जिससे समय रहते उसे नहीं बचाया जा सका।
पिता कर्नाटक में करते हैं मजदूरी
मासूम आलीशान के पिता शाहनवाज कर्नाटक में रहकर राजमिस्त्री का काम करते हैं। घटना की खबर मिलते ही वो भी सदमे में आ गए। बताया जा रहा है कि शादी को दो साल ही हुए थे और आलीशान उनकी इकलौती संतान था। उसकी मौत ने पूरे परिवार को तोड़ कर रख दिया है।
गांव में पसरा मातम
इस हादसे के बाद निरधना गांव में गमगीन माहौल है। हर कोई इस घटना से दुखी है और परिवार को सांत्वना दे रहा है। एक छोटी सी लापरवाही ने एक मासूम की जान ले ली और यह घटना सभी के लिए एक चेतावनी भी है।