UP में दर्दनाक हादसा: एक ही परिवार के आंगन से उठीं 3 अर्थियां! 6-7 साल की बहनों की डूबकर मौत, पुल निर्माण के लिए खोदे गए गड्ढे में खेलते समय गिरीं
punjabkesari.in Sunday, Sep 21, 2025 - 12:26 PM (IST)

बहराइच : उत्तर प्रदेश के बहराइच जिले के कोतवाली देहात थाना क्षेत्र के कोडरी गांव में बरसात के पानी से भरे गड्ढे में शनिवार शाम डूबने से करीब छह-सात साल की तीन चचेरी बहनों की मौत हो गई। एक अधिकारी ने यह जानकारी दी। परिवार के एक सदस्य ने बताया कि चित्तौरा झील के पास नये निर्माणाधीन पुल के निकट जेसीबी से गहरा गड्ढा खोदा गया था और उसमें बारिश का पानी भर जाने से वह तालाब जैसा हो गया था।
चित्तौरा मसीहाबाद गांव निवासी प्रियांशी, दिव्या और लक्ष्मी (उम्र करीब छह-सात वर्ष) घर से खेलने निकली थीं और गड्ढे के किनारे खेलते समय उसमें डूब गईं। उन्होंने बताया कि स्थानीय गोताखोरों की मदद से बच्चियों को बाहर निकालकर जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। सदर क्षेत्र की उप जिलाधिकारी (एसडीएम) पूजा चौधरी ने बताया कि तीनों बच्चियों के शवों का पोस्टमार्टम कराया जाएगा और उनके परिजनों को अनुमन्य सरकारी सहायता दिलाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मामले में अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।