पिता ने 13 साल की मासूम को बेरहमी से उतारा मौत के घाट, स्कूल यूनिफॉर्म में मिला शव; खौफनाक वारदात से थर्रा उठा गांव
punjabkesari.in Saturday, Sep 27, 2025 - 12:12 PM (IST)

Bulandshahr News: उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर जिले से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक पिता ने अपनी 13 साल की नाबालिग बेटी सोनम की हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी पिता को गिरफ्तार कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्कूल यूनिफॉर्म में मिला छात्रा का शव, पुलिस ने की पहचान
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, यह घटना बीचौला गांव की है। पुलिस के अनुसार, सोनम कक्षा 7 की छात्रा थी। शुक्रवार को लगभग 4 बजे सूचना मिली कि स्कूल यूनिफॉर्म पहने एक लड़की का शव अनूपशहर थाना क्षेत्र के एक पुल के नीचे झाड़ियों में पड़ा है। पुलिस तुरंत मौके पर पहुंची और शव बरामद कर उसकी पहचान सोनम के रूप में की।
पिता ने खेत में गला घोंटकर की बेटी की हत्या, शव नहर के पास फेंका
जांच में पता चला कि गुरुवार को सोनम स्कूल गई थी। स्कूल से लौटते समय उसके पिता अजय शर्मा ने उसे अपने वाहन से घर ले जाने के बजाय खेत में ले जाकर गला घोंटकर मार दिया। इसके बाद शव को नहर के पास फेंक दिया। पुलिस ने आरोपी पिता की निशानदेही पर खेत से लड़की का स्कूल बैग भी बरामद किया है।
परिवार में पैसों को लेकर विवाद, पिता ने स्कूल में दी झूठी सूचना
पुलिस ने यह भी बताया कि लड़की पिछले कुछ दिनों से घर से पैसे लेती थी, जिसके कारण घर में उसके माता-पिता के बीच झगड़े होते थे। हत्या के बाद आरोपी पिता ने स्कूल में झूठी सूचना दी कि उनकी बेटी रिश्तेदारों के घर गई है और वह अगले 3-4 दिन तक स्कूल नहीं आएगी। पुलिस ने आरोपी पिता को हिरासत में लेकर पूरी जांच शुरू कर दी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के पीछे की सटीक वजह सामने आएगी। मामले की गहनता से जांच की जा रही है।