UP में खौफनाक वारदात! पहले पत्नी की हत्या की, फिर तीसरी मंजिल से कूदकर दी जान, जल्लाद पति के खूनी खेल से दहले लोग; एक साथ दो मौतों से सदमें में परिवार

punjabkesari.in Friday, Sep 19, 2025 - 12:45 PM (IST)

गाजियाबाद : यूपी के गाजियाबाद जिले के शक्ति खंड-4 इलाके में बृहस्पतिवार को एक सुरक्षा गार्ड ने कथित रूप से आपसी विवाद में अपनी पत्नी की गला घोट कर हत्या कर दी और बाद में इमारत की तीसरी मंजिल से कूद कर खुदकुशी कर ली। यह जानकारी पुलिस ने दी। इंदिरापुरम के सहायक पुलिस आयुक्त (एसीपी) अभिषेक श्रीवास्तव ने बताया कि मध्यप्रदेश के दमोह निवासी सुनील नाम के सुरक्षा गार्ड की शादी करीब डेढ़ साल पहले रानू (23) से हुई थी। उन्होंने बताया कि दोनों शक्ति खंड-4 इलाके में रह रहे थे। 

श्रीवास्तव ने बताया, ''आज सुबह सुनील का अपनी पत्नी से किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया था। इस दौरान गुस्से में उसने अपनी पत्नी की गला घोंटकर हत्या कर दी। बाद में इमारत की तीसरी मंजिल से कूद गया। उसे अस्पताल ले जाया गया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी। उन्होंने बताया कि दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Purnima Singh

Related News

static