प्लाईवुड व्यापारी से मांगी एक करोड़ की रंगदारी, एक संदिग्ध युवक पुलिस हिरासत में

punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 03:16 PM (IST)

संभल: उत्तर प्रदेश के सम्भल जिले में एक कारोबारी से कथित रूप से एक करोड़ रुपये की रंगदारी मांगे जाने के मामले में एक युवक को हिरासत में लिया गया है। पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि प्लाईवुड व्यापारी शरद कुमार के रामनौमी मुहल्ले में स्थित उनके घर पर आठ जून की दोपहर को एक व्यक्ति ने घंटी बजायी और दरवाजे पर एक लिफाफा फेंककर भाग गया।

उन्होंने बताया कि लिफाफे में रखे एक पत्र में एक करोड़ रुपये की रंगदारी की मांग की गई। इस मामले में अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया। घर के बाहर लगे सीसीटीवी की फुटेज के आधार पर एक युवक को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ की जा रही है। पुलिस अधीक्षक चक्रेश मिश्रा ने बताया कि एक संदिग्ध युवक को हिरासत में लिया गया है जो कि उसी मुहल्ले का रहने वाला है। मामले की जांच की जा रही है। 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static