बागपतः ट्रैक्टर-ट्रॉली और बोलेरो की भीषण टक्कर में एक की मौत, 6 घायल

punjabkesari.in Sunday, Nov 27, 2022 - 10:29 AM (IST)

बागपतः उत्तर प्रदेश के बागपत जिले के बिनौली थाना क्षेत्र में मेरठ-बड़ौत मार्ग पर शादी समारोह से वापस लौटते समय एक बोलेरो सामने से आ रही ट्रैक्टर-ट्राली से टकरा गई। हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि छह अन्य घायल हो गए। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए जिला असपताल में भर्ती करवा दिया है।

ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार युवक की दर्दनाक मौत
बिनौली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) सलीम अहमद ने बताया कि बड़ौत-मेरठ मार्ग पर हिंडन नदी के पास शनिवार रात ईंटों से भरी ट्रैक्टर-ट्राली और बोलेरो कार की आमने सामने की टक्कर में ट्रैक्टर-ट्रॉली में सवार खिवाई निवासी दिलशाद (35) की मौत हो गई। उन्होंने बताया कि दुर्घटना में दोनों वाहन के चालक समेत कम से कम छह लोग घायल हुए हैं।

घायलों की हालत स्थिर
एसएचओ के मुताबिक, हादसे से मेरठ-बड़ौत मार्ग जाम हो गया, जिसके बाद जेसीबी बुलाकर क्षतिग्रस्त वाहनों को रास्ते से हटाया गया और यातायात को बहाल किया गया। उन्होंने बताया कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है और सभी की हालत स्थिर बताई जा रही है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static