रेलवे लाइन के पास फोन चलाना दो नाबालिगों को पड़ा भारी, मालगाड़ी की चपेट में आने से एक की मौत, दूसरा बुरी तरह घायल

punjabkesari.in Saturday, Dec 07, 2024 - 06:36 PM (IST)

अलीगढ़: उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले में दो नाबालिग बच्चे ट्रेन की चपेट में आ गए। जिसके चलते एक बच्चे की मौत हो गई। जब्की एक की हालत गंभीर बनी हुई है। हादसे की जानकारी मिलने पर रेलवे पुलिस आनन-फानन में मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायल बच्चों को लहुलुहान हालत में नजदीकी अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां इलाज के दौरान एक की मौत हो गई। 

आईसीयू में चल रहा घायल बच्चे का इलाज 
पूरा मामला अलीगढ़ के क्वार्सी थाना क्षेत्र के मंजूरगढ़ी इलाके का है। जहां रेलवे पुल के पास दो नाबालिग बच्चे अचानक मालगाड़ी की चपेट में आ गए। हादसे के दौरान दोनों नाबालिग रेलवे लाइन के पास मोबाइल फोन चला रहे थे, तभी मालगाड़ी आई और वह उससे टकरा गए। मालगाड़ी की टक्कर के कारण दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए थे।हादसे की सूचना पर पहुंची रेलवे पुलिस ने दोनों को जेएन मेडिकल कॉलेज भिजवाया। जहां उपचार के दौरान एक बच्चे की मौत हो गई। वहीं दूसरे की हालत गंभीर बनी हुई है। बता दें कि दूसरे बच्चे की गंभीर हालत को देखते हुए उसे जेएन मेडिकल कॉलेज के आईसीयू वार्ड में रखा गया है। 

लापरवाही से हुआ हादसा
उधर पुलिस घटना की विस्तृत जांच में जुट गई है। हालांकि, फिलहाल पुलिस का मानना यह है कि दोनों बच्चे मोबाइल फोन चला रहे थे। इसलिए उनका ध्यान मालगाड़ी की ओर नहीं गया। जिसके कारण यह दर्दनाक हादसा हुआ है। हादसे की सूचना पर आरपीएफ के एसआई अमित चौधरी तत्काल फोर्स के साथ मौके पर पहुंचकर जांच में जुट गए। 

जेएन मेडिकल कॉलेज में इलाज जारी
हादसे में जान गंवाने वाले बच्चे का नाम रिहान पुत्र कादिर है। जिसकी उम्र 14 वर्ष है और नई आबादी महेश पुर का निवासी है। वहीं घायल बच्चे का नाम अली पुत्र अशफाक है। अली क्वार्सी का रहने वाला है। घायल अली के परिजनों में खौफ बना हुआ है। फिलहाल जेएन मेडिकल कॉलेज में उसका उपचार हो रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static