'Cow Hug Day' को लेकर विपक्ष ने सरकार पर साधा निशाना, कहा- मुद्दों से भटकाने के लिए ले रहे है ऐसे फैसले

punjabkesari.in Friday, Feb 10, 2023 - 01:48 PM (IST)

लखनऊ: भारत के पशु कल्याण बोर्ड (Animal Welfare Board of India) ने 14 फरवरी को Valentine's Day के बजाए 'काउ हग डे' (Cow Hug Day) मनाने की अपील की है।

PunjabKesari

बोर्ड द्वारा की गई इस अपील का बीजेपी नेताओं द्वारा स्वागत किया जा रहा है। वहीं, विपक्ष का आरोप है कि लोगों को ध्यान भटकाने के लिए ऐसे फैसले लिए जा रहें है।

PunjabKesari

मुद्दों से भटकाने के लिए जा रहे है ऐसे फैसले: कांग्रेस सांसद
बोर्ड द्वारा 'Valentine's Day' को 'Cow Hug Day' के रूप में मनाने की अपील पर कांग्रेस सांसद रजनी पाटिल (Rajni Patil) ने सरकार पर निशाना साधा हैं। उन्होंने कहा है कि 'मैं एक किसान के घर से हूं। मैं एक दिन नहीं, हर दिन अपनी गाय को गले लगाती हूं'। ये केवल बेरोजगारी, अडानी, महंगाई, आतंकवाद जैसे मुद्दों से ध्यान भटकाने के लिए है।

PunjabKesari

CPI सांसद ने 'Cow Hug Day' को हास्यास्पद बताया
CPI सांसद एलामारम करीम (Elamaram Kareem) ने काऊ हग डे को हास्यास्पद बताते हुए कहा कि ये अकल्पनीय है और देश के लिए शर्म की बात है। वहीं, TMC सांसद के सांतनु सेन (Santanu Sen) का कहना है कि मुख्यधारा के मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए छद्म हिंदूवाद और छद्म देशभक्ति का इस्तेमाल किया जाता है।

ये भी पढ़े....UP के मंत्री ने दिया बड़ा बयान, बोले- 14 फरवरी को Valentine's Day के बजाय 'गौ माता सम्मान दिवस' के रूप में मनाया जाए

PunjabKesari

गाय को गले लगाना किसान से जोड़ता है: BJP सांसद
दरअसल, बोर्ड द्वारा की गई इस अपील का पर जहां विपक्ष ने जमकर निशानेबाजी कर सरकार को घेरा हैं। वहीं, BJP के नेताओं ने इसका स्वागत किया है। इसी के चलते BJP सांसद विजयपाल सिंह तोमर (Vijaypal Singh Tomar) ने 'Cow Hug Day'  स्वागत करते हुए कहा है कि गाय को गले लगाना किसान से जोड़ता है। इसलिए मैं भारत के पशु कल्याण बोर्ड द्वारा 'काऊ हग डे' मनाने की अपील का स्वागत करता हूं।  

PunjabKesari

'प्रेम का दिन है गाय से प्रेम करें'
वहीं, मोदी सरकार में मत्स्य पालन, पशुपालन और डेयरी मंत्री और राज्यसभा सांसद ने कहा कि इसमें परेशानी क्या है। गाय हमारी माता है इसकी सेवा करना चाहिए। किसी भी दिन होना था हो गया। प्रेम का दिन है गाय से प्रेम करें।

PunjabKesari

14 फरवरी को गाय को नमन करें और कुछ खिलाएं: धर्मपाल सिंह
UP के कैबिनेट मंत्री धर्मपाल सिंह ने कहा कि लोग 14 फरवरी को गाय को नमन करें और गाय को कुछ खिलाएं। गाय हमारी माता है। गाय के मूत्र में गंगा मैया बसती हैं और गाय के गोबर में लक्ष्मी का वास है। इसीलिए वैलेंटाइन डे पर गाय के गले मिलें और कुछ खिलाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static