अग्निपथ योजना का विरोध लगातार जारी, मथुरा में सड़को पर उतरे युवा
punjabkesari.in Friday, Jun 17, 2022 - 11:59 AM (IST)

मथुरा: अग्निपथ योजना को लेकर कई राज्यों में इसका जमकर विरोध हो रहा है। बिहार से शुरु हुई हिंसा की आग उत्तर प्रदेश के कई जिलों पहुंच गई जहां पर छात्र सड़कों पर उतर कर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे है। इसी क्रम में मथुरा दिल्ली हाईवे पर छात्रों को हंगामा देखने को मिला है। छात्र अपनी मांग को लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी कर रहे है।
हालांकि पुलिस छात्रों को समझने का प्रयास कर रहा है। लेकिन उग्र छात्रों रेलवे लाइन पर पहुंच कर रेलवे ट्रैक को जाम कर धरने पर बैठे है। वहीं जिले के आलाधिकारी मौके पर पहुंच कर समझाने का प्रयास किया है। जिला अधिकारी मौके पर पर पहुंच कर छात्रा से बातचीत के मामले को शांत कराने में जुटे है।