मथुरा: एंबुलेन्स में प्रसव होने पर जांच के आदेश, CHC पर नहीं मिला स्टाफ... आधे घण्टे तक तड़पती रही प्रसूता

punjabkesari.in Wednesday, Apr 06, 2022 - 03:42 PM (IST)

मथुरा: उत्तर प्रदेश में मथुरा जिले के छाता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के बाहर एंबुलेन्स में प्रसव होने की घटना को गंभीरता से लेते हुए मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने घटना की जांच के आदेश दिए हैं। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ अजय कुमार वर्मा ने मंगलवार को बताया कि घटना की जांच अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ वन्दना अग्रवाल करेंगी।      

सोमवार को छाता तहसील के एक गांव से सरकारी एंबुलेन्स से एक आशा कार्यकर्त्री प्रसव कराने के लिए एक महिला को छाता सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लाई थी। वहां चिकित्सक या स्टाफ के न मिलने पर उसने बड़ी सावधानी से महिला का प्रसव एंबुलेन्स में ही करा दिया तथा बाद में वह उसे कोसीकलां सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र ले गई जहां पर उसका कायदे से इलाज किया गया।      

इस घटना का वीडियो वायरल होने पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने घटना को गंभीरता से लिया और जांच के आदेश दे दिए।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static