UP Election-2022: टिकैत ने मोदी-योगी को दिया झटका, बोले- ‘BJP के खिलाफ अंडर करंट चल रही है, 10 मार्च को बीजेपी को पता चल जाएगा’

punjabkesari.in Monday, Feb 14, 2022 - 05:19 PM (IST)

कानपुर: किसान नेता राकेश टिकैत सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग बंगाल में हर घर से एक मुट्ठी चावल मांग रहे थे, तो क्या उनको चावल जमा कर भंडारा कराना था। उन्होंने कानपुर में प्रेस वार्ता के दौरान कहा कि भारत सरकार 19 रुपये किलो चावल देती है। वहां की जनता से कहा कि उनसे कहो कि हम एक मुट्ठी चावल तो देंगे लेकिन उसके बदले हमको इसकी गारंटी दे दो की जो भारत सरकार के रेट है उसपर खरीद करेंगे।

वहीं चुनाव को लेकर राकेश टिकैत ने कहा कि भाजपा को तो नुकसान हुआ ही है। क्योकि अंदर अंदर करंट है जनता में वो भूलेगी नही, लेकिन अगर छेड़खानी करोगे तो करेंट मारेगी। 10 मार्च को बीजेपी को इसका पता चल जाएगा। उन्होंने कहा कि देश में प्रधानमंत्री व प्रदेश में मुख्यमंत्री बने कोई दिक्कत नहीं है, लेकिन देश कोरिया ना बने और सेकंड जियोंग पैदा ना हो यह हमारा मुद्दा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static