ड्यूटी पर तैनात PAC जवान की हादसे में मौत, CM योगी ने काफिला रुकवाकर ली जानकारी​​​​​​​

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 09:39 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सोमवार को मथुरा से लखनऊ पहुंचने के मद्देनजर विशेष ड्यूटी पर तैनात एक पीएसी जवान की अज्ञात वाहन की टक्कर लगने से मौत हो गई। लखनऊ पुलिस द्वारा जारी बयान के मुताबिक, मुख्यमंत्री आदित्यनाथ के मथुरा से लखनऊ लौटने के मद्देनजर मार्ग व्यवस्था में पुलिस की ड्यूटी लगाई गई थी जिसमें 35वीं वाहिनी पीएसी की एक कंपनी की ड्यूटी भी थी। इसी दौरान ड्यूटी पर तैनात पीएसी के जवान लल्लू प्रसाद यादव को किसी अज्ञात वाहन ने शाम करीब सात बजे टक्कर मार दी।

पुलिस  के अनुसार यादव को फौरन लोकबंधु अस्पताल ले जाया गया जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। अज्ञात वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। इसके लिए सीसीटीवी कैमरे की फुटेज को खंगाला जा रहा है। यादव प्रयागराज के रहने वाले थे। पुलिस ने आगे बताया कि यह घटना मुख्यमंत्री का काफिला गुजरने से पहले ही घटित हो चुकी थी। दुर्घटना स्थल से गुजरते समय मुख्यमंत्री को जब इस हादसे के बारे में मालूम हुआ तो उन्होंने अपना काफिला वहीं रुकवाया और जवान की हालत के बारे में जानकारी हासिल की।

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static