संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू, ASI की निगरानी में लगे 10 मजदूर

punjabkesari.in Monday, Mar 17, 2025 - 12:38 PM (IST)

संभल ( मुजम्मिल दानिश ): यूपी के जनपद संभल की जामा मस्जिद में रंगाई-पुताई का काम शुरू हो गया है। रविवार को काम शुरू हुआ और आज दूसरे दिन भी एएसआई की निगरानी में 10 मजदूरों को लगाया गया है। मस्जिद की बाहरी दीवारों की रंगाई शुरू हुई है और सफेद रंग का इस्तेमाल किया जा रहा है।
PunjabKesari
जामा मस्जिद के सदर जफर अली ने कहा है कि हाई कोर्ट के आदेश के बाद 2 दिन का समय बचा है और अगर पुताई पूरी नहीं हुई तो अदालत से और वक्त मांगा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग भगवा रंग की मांग कर रहे हैं, उनकी बात को दरकिनार किया जा रहा है और शाही जामा मस्जिद के रंग का ही इस्तेमाल किया जाएगा।
PunjabKesari
इधर एएसआई की निगरानी में काम चल रहा है और ठेकेदार फरमान अली ने कहा है कि एएसआई के निर्देश के अनुसार ही काम किया जाएगा। उनके पास 2 दिन का समय है और वे जल्द से जल्द पुताई का काम पूरा करने की कोशिश करेंगे।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static