परी श्रीवास्तव हत्याकांड: दबंगों के घर पर गरजा बाबा का बुलडोजर, अब तक 8 आरोपी गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Jul 18, 2025 - 05:35 PM (IST)

Basti News, (विवेक श्रीवास्तव): बस्ती जिले के पैलवालिया थाना के जीतिपुर गांव में बीते 16 जून को जमीनी विवाद ने 12वीं की नाबालिग छात्रा परी श्रीवास्तव की दबंगों ने चाकू से गोंद कर मौत के घाट उतार दिया था। जिसके बाद सरकारी जमीन पर अवैध रूप से कब्जा कर जो हत्यारोपियों द्वारा जो घर बनाया था उस घर को बाबा के बुलडोजर ने जमींदोज कर दिया।
12वीं की नाबालिग छात्रा की चाकुओं से गोंद कर बेरहमी से हत्या
बता दें कि बीते 16 जून को जमीनी विवाद में अमरनाथ वर्मा और दूधराम वर्मा ने 12वीं की नाबालिग छात्रा परी श्रीवास्तव को चाकुओं से गोंद कर बेरहमी से हत्या कर दी थी। पीड़ितों की तहरीर पर पुलिस ने 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया था। हत्याकांड में पुलिस ने अब तक 8 आरोपियों को अरेस्ट कर जेल भेज चुकी है। वहीं अब दबंगों के खिलाफ योगी सरकार का बुलडोजर गरजने लगा है। हत्या के आरोपियों के अवैध कब्जों पर बाबा का बुलडोजर चल रहा है।
एसडीएम ने बताया कि जमीन ग्राम सभा की थी। तहसीलदार की न्यायालय से जमीन को कब्जा मुक्त करने का आदेश हुआ, नोटिस भी दी गई लेकिन अवैध कब्जों को नहीं हटाया गया जिसके बाद पुलिस फोर्स के साथ अवैध कब्जों को हटा कर ग्राम सभा की जमीन को खाली कराया गया है।