संसद की सुरक्षा में चूक मामला: सागर शर्मा के घर से मिली डायरी; खुलेंगे राज, लिखा- ''अब विदा लेने का समय आ गया...''
punjabkesari.in Friday, Dec 15, 2023 - 03:15 PM (IST)

UP News (अश्वनी सिंह): संसद भवन के अंदर स्मोक स्टिक से हमला करने के मामले में एक बड़ा खुलासा हुआ है। लखनऊ स्थित आरोपी सागर शर्मा के घर से डायरी मिली है। इस डायरी में कुछ चौकाने वाली बातें सामने आई है। जांच एजेंसियां डायरी में लिखी बातों को समझने में जुटी हैं। 'डायरी में लिखा घर से विदा लेने का समय पास है। कुछ भी कर गुजरने की आग दहक रही है। काश मैं मां-पिता को भी समझा पाता।' माना जा रहा है कि डायरी मिलने से इस मामले में कई राज खुल सकते है।
बता दें कि खुफिया एजेंसियों ने यह डायरी सागर शर्मा के घर से बरामद की है। डायरी में लिखा है कि 'ताकतवर वहीं जिसमें सुख त्यागने की क्षमता हो।' डायरी में आगे लिखा, 'घर से विदा लेने का समय नजदीक आ गया है। एक तरफ हुए भी है और दूसरी तरफ कुछ भी कर गुजरने को आग भी दहक रही है। काश में अपनी ‘स्थिति माता पिता को समझा सकता, मगर ऐसा नहीं है कि मेरे लिए संघर्ष की राह चुनना आसान है। पांच सालों से उम्मीद लगाए प्रतीक्षा की है की एक दिन आयेगा जब में अपने कर्तव्य की ओर बढ़ूंगा। दुनिया में ताकतवर व्यक्ति वह नहीं, जो छीनना जानते है। ताकतवर व्यक्ति वह है, जो हर सुख त्यागने की क्षमता रखता है।'
सागर शर्मा ने अपने अन्य साथी के साथ दर्शक दीर्घा से कूदकर सदन में अफरातफरी मचा दी, जिसे सांसदों ने पकड़ लिया। सागर के परिवार के सदस्यों ने कहा कि वह दिल्ली में एक 'विरोध-प्रदर्शन' में शामिल होने के लिए दो दिन पहले लखनऊ स्थित अपने घर से चला गया था। हालांकि परिवार का कहना है कि उन्हें इस बात का बिलकुल भी अंदाज नहीं था कि वह संसद की सुरक्षा में सेंधमारी की घटना में शामिल होने के लिए जा रहा है। पुलिस के मुताबिक, सागर का परिवार उत्तर प्रदेश के उन्नाव जिले का रहने वाला है। पुलिस ने परिजनों के हवाले से बताया कि सागर हाल ही में बेंगलुरु से लखनऊ लौटा था।