बसपा सांसद रितेश पाण्डेय की पद यात्रा से पार्टी का पोस्टर-बैनर गायब, कहा- यात्रा पार्टी के निर्देश पर नहीं निकाली जा रही

punjabkesari.in Sunday, Feb 19, 2023 - 05:35 PM (IST)

अम्बेडकरनगर: बसपा सांसद रितेश पाण्डेय की पद यात्रा 11 तारीख से शुरू हुई जो लगातार जारी है। रविवार को सांसद की पद यात्रा लोकसभा क्षेत्र की लगभग 200 किलोमीटर का सफर तय करते हुए टाण्डा विधानसभा के मुख्य शहर से गुजरी। इस यात्रा के स्वागत में लोग जगह जगह खड़े थे और फूल मालाओं से उनका स्वागत कर रहे थे। पदयात्रा को लोगों का जनसमर्थन मिल रहा है। जनता का कहना है कि आजादी के बाद रितेश पाण्डेय पहले ऐसे सांसद हैं जो लोगों के बीच जा रहे हैं और लोगों की समस्याएं सुन रहे हैं। सांसद की यात्रा 11 फरवरी से शुरू हुई है जो 6 मार्च को समाप्त होगी।

PunjabKesari

यात्रा में पार्टी का पोस्टर-बैनर गायब
सबसे खास बात ये है कि बीएसपी से सांसद रितेश पाण्डेय की इस यात्रा में उनकी पार्टी का झंडा, बैनर, पोस्टर नहीं है। सिर्फ तिरंगे झंडे के साथ उनकी पद यात्रा जारी है। बता दें कि अम्बेडकरनगर लोकसभा क्षेत्र 2019 में  बीएसपी से चुनाव लड़कर पहली बार रितेश पाण्डेय सांसद बने।

PunjabKesari

यात्रा पार्टी के निर्देश पर नहीं निकाली जा रहीः रितेश  
इसके पीछे रितेश पांडेय का तर्क है कि यह यात्रा पार्टी के निर्देश पर नहीं निकाली जा रही है। यह यात्रा सांसद की है जो सबका है। यही कारण है कि सभी लोग इससे जुड़ रहे  हैं। जब चुनाव आएगा तो देखा जाएगा। उनका कहना है कि ये मेरा क्षेत्र है तो मेरा दायित्व है कि मैं जनता के बीच जाऊं, उनकी समस्याएं जानूं। जनता की जो अपेक्षाएं थी उस पर कितना खरा उतरा हुं  इसको जानने के लिए जनता के बीच जानना जरूरी है। इस यात्रा को 2024 लोक सभा चुनाव से जोड़कर देखने के सवाल पर उन्होंने कहा कि आज आप देखेंगे तो मोदी जी भी रोज निकल रहे हैं। उनसे भी ये बातें पूछी जा रही है कि क्या ये आगे का प्लान है। हम लोग राजनीति में हैं जनता के सेवा के लिए हैं। ये अपेक्षाएं हम से नहीं होंगी तो किससे होंगी।

PunjabKesari

पहले ऐसे सांसद हैं जो लोगों के बीच पहुँच रहेः अंशू बग्गा
टाण्डा के प्रमुख समाजसेवियों में शामिल अंशू बग्गा ने अपनी टीम के साथ उनका जोरदार स्वागत किया और  कहा कि पहले ऐसे सांसद हैं जो लोगों के बीच पहुँच रहे हैं, उनकी समस्याएं सुन रहे हैं, ऐसा किसी पूर्व सांसद ने नहीं किया।  उन्होंने कहा कि हर अच्छा काम किसी न किसी की प्रेरणा से होता है। वो इसके माध्यम से निचले पायदान के व्यक्ति की बात सुन रहे  हैं जिसे सांसद में उठाएंगे।

PunjabKesari
बुनकरों ने भी किया स्वागत
बुनकर नगरी टाण्डा में बुनकरों ने भी उनका इस्तकबाल किया और उन्हें काबिल सांसद बताया और कहा कि सबकी बात सुनते हैं। जनता के मुद्दे को संसद में उठाते हैं। बुनकरों की आवाज संसद में बुलंद किया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Recommended News

Related News

static