अमौसी हवाई अड्डे पर बम की झूठी सूचना देने वाला यात्री गिरफ्तार
punjabkesari.in Sunday, Oct 13, 2019 - 01:46 PM (IST)

लखनऊः उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के अमौसी हवाई अड्डे पर एक निजी एयरलाइंस के विमान में बम रखे जाने की अफवाह से कुछ समय के लिये अफरातफरी मच गई। झूठी सूचना देने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है।
पुलिस सूत्रों ने रविवार को बताया कि हवाई अड्डा प्रशासन को शनिवार देर शाम चेन्नई रवाना होने वाले इंडिगो एयरलाइंस की उड़ान संख्या 6 ई-518 के विमान में बम की सूचना मिली जिसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने विमान को अपने कब्जे में ले लिया। विमान की बारीकी से पड़ताल की गयी और इस सूचना को महज एक अफवाह करार दिया गया।
उन्होंने बताया कि सुरक्षाबलों ने फर्जी सूचना देने वाले यात्री को हिरासत में ले लिया है जिसकी पहचान पीयूष वर्मा के रूप में हुई। यात्री के परिजन उसे मानसिक रूप से अस्वस्थ बता रहे है जिसे परीक्षण के लिये अस्पताल भेजा गया। यात्री वास्तव में एक अन्य उड़ान से दिल्ली जा रहा था और सुरक्षा जांच के दौरान उसने चेन्नई जाने वाले विमान में बम होने की सूचना दी थी।