चलती बस में दरवाजा खोलकर तंबाकू थूकने लगा यात्री, झटके में गिरा नीचे, फिर यमराज से हुई मुलाकात!
punjabkesari.in Saturday, Nov 30, 2024 - 04:52 PM (IST)

सुल्तानपुर : उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर जिले से एक ऐसा मामला सामने आया है जिसे सुन कर आपके होश उड़ जाएंगे। इस घटना ने सावधानी हटी दुर्घटना घटी कहावत को सच साबित कर दिया है। दरअसल एक युवक को तंबाकू थूकने के लिए चलती बस का गेट खोलना महंगा पड़ गया। गेट खोलकर तंबाकू थूकते समय युवक का संतुलन बिगड़ गया और वह चलती बस से नीचे गिर गया। जिसके चलते उसकी मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई।
पूरा मामला बल्दीराय थाना क्षेत्र के बीही गांव के पास पूर्वांचल एक्सप्रेसवे का बताया जा रहा है। मृतक युवक की शिनाख्त राम जियावन (58) निवासी छतरीक रोड, चिनहट, लखनऊ के रूप में हुई है। हादसे की जानकारी मिलते ही यूपीडा कर्मी घटना स्थल पर पहुंचे। मामले की जानकारी पुलिस को भी दी गई। मृतक के शव को कूब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। बता दें कि बस लखनऊ से आजमगढ़ जा रही थी।
हादसे की सूचना मिलते ही घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने मौजूदा लोगों से पूछताछ की। इस दौरान पुलिस को जानकारी देते हुए बस चालक हरिश्चंद्र तिवारी ने बताया कि यात्री ने तंबाकू खाकर थूकने के लिए बस का दरवाजा खोला। संतुलन बिगड़ जाने से वह नीचे गिर गया। मौके पर ही उसकी मौत हो गई। उप निरीक्षक रामदेव ने बताया कि मृतक के घरवालों को घचना की जानकारी दे दी गई है।