Lucknow News: 15 अगस्त को लखनऊ के सभी मल्टीप्लेक्स में दिखाई जाएंगी देशभक्ति की फिल्में, देख सकेंगे मुफ्त

punjabkesari.in Saturday, Aug 12, 2023 - 08:47 AM (IST)

Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में 15 अगस्त (स्वततंत्रता दिवस) के दिन सिनेमाघरों में मुफ्त फिल्में दिखाई जाएंगी। यह फैसला प्रदेश की योगी सरकार की ओर से लिया गया है। बताया जा रहा है कि फ्री में फिल्म दिखाई जाने वाले लगभग 12 सिनेमाघर हैं। आइए जानते हैं क्या है पूरा आदेश और कितने बजे के शो में कहां-कहां, कौन-कौन सी फिल्में देख सकते हैं आप।

PunjabKesari

12 सिनेमाघरों में फ्री दिखाई जाएंगी फिल्में
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक, पूरा देश जहां आजादी का जश्न मनाने की तैयारियों में लगा हुआ है, वहीं लखनऊ में फिल्मों प्रेमियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। जहां योगी सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि लखनऊ में फ्री में सिनेमाघरों में फिल्में दिखाई जाएंगीं। बता दें कि ये सभी फिल्में देश भक्ति पर आधारित होंगीं। प्रशासन की ओर से ये जानकारी मिली है कि शहर के 12 सिनेमाघरों में ये सभी फिल्में फ्री में दिखाई जाएगी।

PunjabKesari

दर्शक एक बार फिर अपनी मनपसंद देशभक्ति फिल्म का ले सकेंगे आनंद
आपको बता दें कि स्वतंत्रता दिवस के मौके पर लखनऊ के सभी चौराहों को भी सजाया जाएगा। इसके अलावा हर घर तिरंगा का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमें पूरा देश हिस्सा लेगा। इससे पहले भी लखनऊ में ऐसा किया जा चुका है जहां सिनेमाघरों में मुफ्त में फिल्में दिखाई गईं थीं। जिसके लिए टिकट काउंटर पर जाकर आप फ्री में टिकट ले सकते हैं। साथ ही अपनी मनपसंद देशभक्ति की फिल्म का आनंद एक बार फिर सिनेमाहॉल में ले सकते हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static