''वो गर्भपात की दवा खिलाते थे...मुझे बहुत टॉर्चर किया'', पवन सिंह की पत्नी ने बताई दोनों के बीच विवाद होने की वजह
punjabkesari.in Thursday, Oct 09, 2025 - 12:05 PM (IST)

Pawan Singh News: भोजपुरी फिल्मों के पावर स्टार पवन सिंह और उनकी पत्नी ज्योति सिंह के बीच इन दिनों विवाद गहराता जा रहा है। दोनों ने मीडिया के सामने आकर एक-दूसरे पर गंभीर आरोप लगाए हैं। हाल ही में पवन सिंह एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान भावुक हो गए। उन्होंने कहा कि जब वह घर जाते हैं तो चाहते हैं कि उनके बच्चे दरवाजा खोलें, लेकिन ऐसा नहीं होता। उनकी बूढ़ी मां ही दरवाजा खोलती हैं। पवन सिंह ने पत्नी ज्योति के लगाए गए सभी आरोपों को बेबुनियाद बताया।
ज्योति सिंह का बड़ा आरोप
वहीं दूसरी तरफ, ज्योति सिंह ने भी पवन सिंह पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने कहा, "जो इंसान बच्चों के लिए तड़पता है, वो अपनी पत्नी को गर्भपात की दवाइयां नहीं देता। पवन सिंह ने मुझे कई बार दवा दी। उस दौरान मुझे मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत टॉर्चर किया गया। परेशान होकर मैंने स्लीपिंग पिल्स खा ली थी, जिसके बाद मुझे देर रात अस्पताल ले जाया गया।"
विवाद की असली वजह क्या?
जब ज्योति सिंह से उनके और पवन सिंह के बीच विवाद की वजह पूछी गई तो उन्होंने कहा कि वह खुद भी यह जानना चाहती हैं कि उनकी गलती क्या थी। उन्होंने बताया कि उन्होंने सिर्फ गर्भपात की दवा देने का विरोध किया था। इसके अलावा किसी ने पवन सिंह को एक ऑडियो क्लिप भेजी थी, जिसमें उनके बारे में गलत बातें कही गई थीं। उसी एक ऑडियो की वजह से रिश्ते में दरार आ गई। ज्योति सिंह ने कहा कि बस उसी एक छोटे से ऑडियो की वजह से आज मैं यहां हूं।