कोर्टरूम बना फोटोशूट सेट! राहुल गांधी की पेशी के बीच ''सेल्फीबाजी'' ने छीना सारा फोकस, वकीलों की हरकत पर मचा बवाल

punjabkesari.in Wednesday, Jul 16, 2025 - 07:03 AM (IST)

Lucknow News: कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लखनऊ हाईकोर्ट में पेश हुए थे। यह पेशी सेना को लेकर उनके एक पुराने बयान के मामले में थी। हालांकि, कोर्ट में हुई सुनवाई से ज्यादा चर्चा एक अलग वजह से हो रही है – राहुल गांधी के साथ ली गई सेल्फी।

कोर्ट में सुनवाई के दौरान ली गई सेल्फी
मिली जानकारी के मुताबिक, सुनवाई के समय कोर्ट रूम में मौजूद कई वकील और बार एसोसिएशन के पदाधिकारी राहुल गांधी के साथ सेल्फी लेने लगे। यह तस्वीरें सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गईं। इन तस्वीरों में लखनऊ शहर कांग्रेस कमेटी के समन्वयक संजीव पांडेय और सेंट्रल बार के पूर्व महामंत्री व कोषाध्यक्ष पद के दावेदार सैयद महमूद हसन जैसे जाने-पहचाने चेहरे नजर आ रहे हैं।

PunjabKesari

सोशल मीडिया पर हो रही आलोचना
कोर्ट जैसी गंभीर जगह पर इस तरह की 'सेल्फीबाजी' को लेकर लोगों में नाराजगी देखी जा रही है। सोशल मीडिया पर कई लोगों ने सवाल उठाए कि क्या कोर्ट अब राजनीतिक सेल्फी पॉइंट बन गया है?

PunjabKesari

बार काउंसिल भी नाराज
इस मामले पर बार काउंसिल ने भी नाराजगी जताई है। कानूनी जगत में इसे कोर्ट की गरिमा के खिलाफ माना जा रहा है। बार काउंसिल का मानना है कि कोर्ट रूम में इस तरह का व्यवहार अनुचित है और इससे न्यायपालिका की साख पर सवाल उठते हैं।

PunjabKesari

अब तक कोई आधिकारिक बयान नहीं
हालांकि, अभी तक ना राहुल गांधी और ना ही बार काउंसिल या किसी अन्य पक्ष की ओर से इस मामले में कोई आधिकारिक बयान सामने आया है। लेकिन अंदरखाने चर्चा है कि बार काउंसिल इस पूरे मामले पर कुछ कड़ा कदम उठा सकती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static