नेताजी का होर्डिंग को देख हैरत में लोग, लिखा- यदि आप स्वस्थ हैं तो मास्क पहनने की जरूरत नहीं
punjabkesari.in Thursday, Jun 10, 2021 - 09:08 PM (IST)

मेरठः एक तरफ कोरोना से बचाव के लिए मास्क पहनने पर जोर दिया जा रहा है, वहीं दूसरी तरफ मेरठ के एक नेता की मास्क को लेकर लोगों को गुमराह कर रहे हैं। यूपी के मेरठ में एक होर्डिंग काफी चर्चा का विषय बना हुआ है। जिसपर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ तक के फोटो लगे हैं और उन्होंने खुद का भी एक बड़ा सा फोटो लगवाया है।
दरअसल, होर्डिंग पर चौंकाने वाली बात लिखी है वो है कि यदि आप स्वस्थ हैं तो मास्क पहनने की आवश्यकता नहीं है। ये होर्डिंग देवेंद्र भुरंडा ने लगवाया है और उन्होंने खुद को बीजेपी का मंडल मंत्री बताया है। वहीं इस होर्डिंग पर जिसकी की भी नजर पड़ी, वह दंग रह गया।
मास्क न लगाने की सलाह के साथ ही लिखा है कि यदि आपको खांसी, बुखार या सांस लेने मे कठिनाई है तो ही मास्क पहनें, अन्यथा मास्क की कोई आवश्यकता नहीं है। इस होर्डिंग के लगने के बाद अब खुद पार्टी के नेता सकते में हैं और इस पर सफाई दे रहे हैं। हांलाकि किरकिरी होने पर आनन फानन में होर्डिंग को उतरवा लिया गया।