तेल गोदाम में आग लगने से हुआ तेज धमाका, खाली कराया गया पूरा गांव

punjabkesari.in Sunday, Sep 29, 2019 - 01:56 PM (IST)

प्रतापगढ़/प्रयागराजः उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 60 किलोमीटर दूर लखनऊ-प्रयागराज हाईवे पर स्थित फूलमती गांव में तेल गोदाम में आग लगने से अवैध रूप से रखा लाखों रुपये का डीजल, पेट्रोल जल गया।

पुलिस ने बताया कि आग करीब रात 2 बजे लगी जिससे तेज धमाका हुआ। फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया। इस बीच लखनऊ से प्रयागराज हाईवे को सील कर दिया गया, जिससे रोड पर वाहनों की लंबी कतार लग गई। डायवर्जन कर गाड़ियों को निकाला गया। पूरे गांव को खाली करा दिया गया है। आग बुझाने में दो फायरकर्मी भी घायल हो गए हैं।

पुलिस के अनुसार कई साल पहले इसी गोदाम से सैकड़ों ड्रम अवैध तेल बरामद किया गया था। फिलहाल गोदाम के मालिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Related News

static