कोरोना वैक्सीन के बजाए 3 महिलाओं को ''रेबीज'' का टीका देने पर फार्मासिस्ट बर्खास्त

punjabkesari.in Thursday, Apr 15, 2021 - 01:35 PM (IST)

मुजफ्फरनगर: उत्तर प्रदेश के शामली जिले में तीन महिलाओं को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक के बदले रेबीज का टीका लगा देने के मामले में एक सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के एक फार्मासिस्ट को बर्खास्त कर दिया गया, जबकि अन्य को निलंबित कर दिया गया है।

जिला अधिकारी जसजीत कौर द्वारा बुधवार को जारी आदेश के अनुसार, मामले में सरकारी स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी रामबीर सिंह का तबादला कर दिया गया है। उपमंडल अधिकारी उद्धव त्रिपाठी द्वारा पेश जांच रिपोर्ट के आधार पर इन अधिकारियों पर लापरवाही बरतने का आरोप है।


PunjabKesari
पिछले सप्ताह सरोज (70), अनारकली (72) और सत्यवती (60) के परिवार ने बताया था कि ये तीनों महिलाएं काविड-19 का टीका लेने के लिए कांधला के अस्पताल गयी थीं। लेकिन टीकाकरण के बाद उन्हें रेबीज के टीका की पर्ची दी गयी। दोषी चिकित्सा कर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग के बाद, मामले की जांच का आदेश दिया गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Umakant yadav

Related News

static