AMU विवाद: जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर कार्यपरिषद में प्रस्ताव लाने की कवायद शुरू

punjabkesari.in Tuesday, May 08, 2018 - 12:52 PM (IST)

लखनऊः अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में जिन्ना की तस्वीर को लेकर पिछले कई दिनों से बवाल मचा हुआ है। वहीं हिंदूवादी संगठनों एवं मुस्लिम संगठनों के आमने-सामने आने के बाद इस मामले में नया मोड़ आ गया है।

यूपी के अल्पसंख्यक आयोग के अध्यक्ष और एएमयू कार्यपरिषद के सदस्य तनवीर हैदर उस्मानी के मुताबिक, जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर जल्द ही एएमयू कार्यपरिषद में प्रस्ताव लाया जाएगा। जिन्ना की तस्वीर एएमयू में किसी भी सूरत में नहीं होनी चाहिए। इसके लिए जल्द कार्रवाई शुरू की जाएगी। 

गौरतलब है कि विश्विद्यालय में मुस्लिम संगठनों एवं हिंदूवादी संगठनों की तरफ से प्रदर्शनों का अयोजन किया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी स्पष्ट कर दिया था कि जिन्ना को इतना महत्व देने का कोई मतलब नहीं है। इसके बाद विश्वविद्यालय कार्यपरिषद की ओर से जिन्ना की तस्वीर हटाने को लेकर प्रस्ताव लाने की कवायद शुरू की गई है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static