Pilibhit Road Accident: हाईवे पर बस से टकराई कार, लखनऊ से नैनीताल घूमने जा रहे 4 लोगों की मौत

punjabkesari.in Sunday, Sep 03, 2023 - 11:08 AM (IST)

Pilibhit Road Accident: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले में रविवार सुबह एक बड़ा सड़क हादसा हो गया। जहां एक कार हाईवे पर एक खड़ी बस से कार टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही चार लोगों की मौत हो गई जबकि 2 बच्चे घायल हो गए। सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके साथ ही शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए  भेज दिया है।

जानकारी के मुताबिक, हादसा सुबह 4 बजे का है। जहां लखनऊ से पीलीभीत की तरफ आ रही तेज रफ्तार कार सेहरामऊ उत्तरी क्षेत्र में सीतापुर हाईवे पर गढ़वा चौकी के पास खड़ी डीसीएस बस से टकरा गई। टक्कर इतनी भीषण थी कि मौके पर ही कार सवार चार लोगों की मौत हो गई जबकि 2 बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने घायल बच्चों को इलाज के लिए स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया। बताया जा रहा है कि कार सवार सभी लोग एक ही परिवार के थे। सभी घूमने के लिए नैनीताल जा रहे थे।

मृतकों की पहचान लखनऊ के खदरा निवासी अब्दुल्ला, उनकी पत्नी सायमा राहत, चचेरी बहन बुतुल और मरियम के रूप में हुई है। वहीं, कार सवार अब्दुल्ला की आठ महीने की पुत्री अभीया और मरियम का भाई आमीन घायल हुए है। जिनका इलाज अस्पताल में चल रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static