पैर लगाते ही दीवार से गिरने लगा प्लास्टर, बिल्डिंग देखकर भड़कीं ADM, Video वायरल
punjabkesari.in Tuesday, Jan 03, 2023 - 04:35 PM (IST)
हरदोई: ADM ने मारी लात,भरभरा कर गिरा प्लास्टर, जरूरतमंदों के लिए बने आवास की जांच करने पहुंची थी ADM, ADM के पैर मारने पर भरभरा कर गिरा दीवार का प्लास्टर, 10 करोड़ की लागत से बनाए गए थे 252 आवास, ADM ने DM को सौंपी पूरी जांच रिपोर्ट।