PM मोदी ने क्रिकेट स्टेडियम का किया शिलान्यास, पांच महिला सिपाहियों ने लिंग परिवर्तन की मांगी अनुमति, पढ़ें यूपी की 10 बड़ी खबरें

punjabkesari.in Saturday, Sep 23, 2023 - 07:48 PM (IST)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शनिवार को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी में लगभग 451 करोड़ रूपये की लागत वाले अंतररष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम का शिलान्यास किया। इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अलावा पूर्व क्रिकेटर सुनील गावस्कर,सचिन तेंदुलकर,कपिल देव, गुंडप्पा विश्वनाथ,बीसीसीआई अध्यक्ष रोजर बिन्नी,सचिव जय शाह और राजीव शुक्ला समेत भारतीय क्रिकेट की कई जानी मानी हस्तियां मौजूद थी। पुलिस विभाग से अजीबोगरीब मामला सामने आया है जिसे लेकर अधिकारी और कर्मचारी सब हैरात में पड़ गए हैं। दरअसल, यूपी पुलिस की पांच महिला सिपाहियों ने डीजी ऑफिस में प्रार्थना पत्र देकर लिंग परिवर्तन की अनुमति मांगी है। ये महिलाएं गोरखपुर गोंडा एवं अन्य जिले में तैनात है। एक महिला सिपाही ने बताया कि डीजी ऑफिस में प्रार्थना पत्र दी हूं।

1- PM मोदी ने UP के 16 अटल विद्यालयों का किया लोकार्पण, 1,115 करोड़ रुपए की लागत से होगा निर्माण
Varanasi News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को उत्तर प्रदेश के 16 अटल आवासीय विद्यालयों का लोकार्पण किया। इनका निर्माण लगभग 1,115 करोड़ रुपए की लागत से किया गया है। इससे पहले प्रधानमंत्री मोदी ने अटल आवासीय विद्यालयों के छात्र-छात्राओं से संवाद भी किया। इस दौरान उनके साथ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ भी मौजूद रहे।

2-Road accident: बस और ट्रक की भीषण टक्कर, एक की मौत और पांच घायल
पीलीभीत: उत्तर प्रदेश के पीलीभीत जिले के पीलीभीत-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर तेज रफ्तार बस और ट्रक की आमने-सामने से टक्कर हो गई, जिसमें ट्रक चालक मौत हो गयी, जबकि पांच अन्य घायल हैं। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी। अमरिया थाना प्रभारी ब्रजवीर सिंह ने संवाददाताओं को बताया कि शुक्रवार की रात को थाना क्षेत्र के केसरपुर के पास पीलीभीत-हरिद्वार राष्ट्रीय राजमार्ग पर सितारगंज की ओर से आ रही एक बस को एक ट्रक ने टक्कर मार दी।

3- हाईकोर्ट ने अनुमति बिना दूसरी याचिका दाखिल करने पर लगाया जुर्माना, अधिवक्ता को लगाई कड़ी फटकार
प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने एक मामले की सुनवाई के दौरान याचियों और उनके अधिवक्ता को कड़ी फटकार लगाते हुए कहा कि यह पूर्व स्थापित कानून है कि अदालत से अनुमति लिए बिना कोई दूसरी याचिका दाखिल नहीं की जा सकती है, लेकिन याची ने एक ही मामले में लगातार दूसरी बार याचिका दाखिल करने का दुस्साहस किया है। याची के साथ-साथ उसके अधिवक्ता का आचरण भी बेहद निंदनीय है, जिसकी कठोर शब्दों में निंदा करनी चाहिए।

4-थोड़ी भी शर्म बची है तो तुरंत इनकी संसद सदस्यता रद्द करनी चाहिए: रमेश बिधूड़ी की ‘अभद्र' टिप्पणी पर आकाश आनंद दिया बयान
लखनऊ: लोकसभा सदस्य कुंवर दानिश अली के विरुद्ध सदन में सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा गुरुवार को लोकसभा में ‘अभद्र और आपत्तिजनक' शब्दों के इस्तेमाल को लेकर बसपा के नेशनल कोऑर्डिनेटर आकाश आनंद ने केन्द्र की भाजपा सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि एक सांसद को बीजेपी का एक गुंडा भरी संसद में भड़वा, मुल्ला आतंकवादी, कटुआ, उग्रवादी कह देता है और देश का प्रधानसेवक और उसकी पार्टी अब तक खामोश बैठे हैं।

5-छात्रनेता फरहान जुबैरी की गिरफ्तारी पर AMU में बवाल, यूनिवर्सिटी के सभी गेटों पर छात्रों ने जड़ा ताला
अलीगढ़: अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविद्यालय (एएमयू) में विद्यार्थियों ने एक छात्र नेता की गिरफ्तारी के विरोध में हंगामा किया और परिसर के दो मुख्य प्रवेश द्वारों को अवरूद्ध कर दिया। पुलिस ने शनिवार को यह जानकारी दी।

6-'भाजपा मुस्लिमों के साथ वैसा ही कर रही, जैसा हिटलर ने...', BJP सांसद की आपत्तिजनक टिप्पणी पर बोले ओवैसी
Lucknow News: लोकसभा में भाजपा सांसद रमेश बिधूड़ी द्वारा की गई टिप्पणी के बाद शुरू हुआ विवाद लगातार बढ़ता ही जा रहा है। वहीं, अब इस मामले को लेकर AIMIM चीफ ओवैसी ने ट्वीट किया है। उन्होंने भाजपा पर प्रहार करते हुए कहा कि "भारत में आज मुस्लिमों के साथ ठीक उसी तरह का सुलूक किया जा रहा है, जैसा कि हिटलर के जर्मनी में यहूदियों के साथ किया जाता था।"

7- Firozabad News: पहले फोन कर दोस्त को बुलाया गांव, फिर बेरहमी से गोली मार उतारा मौत के घाट
Firozabad News: उत्तर प्रदेश में फिरोजाबाद जिले के थाना फरिहा क्षेत्र में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई है। जहां एक युवक के अपने दोस्त को गांव बुलाकर गोली मारकर उसकी हत्या कर दी।मामले प्रकाश में आने पर पुलिस अधिकारियो ने मौके पर पहुंचकर हत्याकांड के साक्ष्य जुटाकर हत्या आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। शनिवार को मृतक के शव का पोस्टमार्टम कराया गया, हत्या आरोपी युवक फरार है।

8- संजय गांधी अस्‍पताल प्रबंधन ने लाइसेंस निलंबन के खिलाफ अदालत जाने का किया फैसला, इलाज के दौरान हुई थी महिला की मौत
Amethi News: UP में अमेठी स्थित संजय गांधी अस्पताल के प्रबंधन ने इलाज में कथित लापरवाही के चलते एक महिला की मौत होने के बाद अस्पताल का लाइसेंस निलंबित किए जाने के खिलाफ अदालत का दरवाजा खटखटाने का फैसला किया है।

9- 'धनहीन एवं अशक्त लोगों के लिए वरदान है यह योजना', आयुष्मान योजना के 5 वर्ष पूरे होने पर CM योगी ने लाभार्थियों को दी शुभकामनाएं
Lucknow News: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने  'आयुष्मान भारत- प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना (PMJAY)' के 5 साल पूरे होने पर लाभार्थियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी। उन्होंने इस 'जीवन रक्षक' योजना के लिए PM मोदी का आभार जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि लोगों को अब इलाज के लिए अपने घर बेचने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि यह योजना लोगों के लिए एक वरदान है।

10-गाजियाबाद के लोनी कोतवाली में गिरा मकान, कई दबे , 5 लोग निकाले गए बाहर.... बचाव कार्य जारी
Ghaziabad News: उत्तर प्रदेश के गाजियाबाज जिले में एक दिल दहला देने वाला हादसा हो गया। जहां जिले के लोनी कोतवाली में एक मकान ढह गया। सूचना है कि मकान के मलबे में कई लोग दबे हैं। हालांकि राहत बचाव कार्य जारी है। अब तक 5 लोगों को बाहर निकाला जा चुका है। मौके पर पुलिस बल और कई टीमें पहुंच कर बचाव कार्य कर रही हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static