लखनऊ में PM मोदी की रैली कैंसिल! BJP वर्चुअल रैलियों की कर रही तैयारी

punjabkesari.in Wednesday, Jan 05, 2022 - 02:28 PM (IST)

लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की 9 जनवरी को लखनऊ के डिफेंस एक्सपो ग्राउंड में होने वाली विशाल रैली रद्द हो सकती है। बताया जा रहा है कि कोविड के बढ़ते मामलों को देखकर इस निर्णय को लिया गया है। वहीं, इस रैली में करीब 10 लाख लोगों की भीड़ जुटाने की तैयारी चल रही थी।
PunjabKesari
बता दें कि अगले एक हफ्ते में विधानसभा चुनाव के लिए अचार संहिता लागू हो सकता है। वहीं, चुनाव आयोग कभी भी चुनाव की तारीखों का ऐलान कर सकती है। उधर, जन विश्वास रैली के बाद भाजपा 4 जनवरी से एक बड़े अभियान की शुरुआत करने वाली थी। लाभार्थी संपर्क अभियान 4 जनवरी से शुरू होकर 8 जनवरी तक चलनी थी। फिलहाल, इसको टाल दिया गया है। इस पर भी कोरोना का असर दिखाई दे रहा है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static