PM मोदी की पत्नी जशोदा बेन पहुंचीं अमरोहा, दिल्ली पुलिस के जवान की बेटी के पहले जन्मदिन पर दिया आशीर्वाद!
punjabkesari.in Sunday, Mar 23, 2025 - 03:43 PM (IST)

Amroha News, (मौ. आसिफ): जनपद के गांव मोहम्मदपुर लोहड़डा में उस वक्त माहौल खास बन गया, जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन दिल्ली पुलिस के जवान अंकित यादव की बेटी यति के पहले जन्मदिन पर आशीर्वाद देने पहुंचीं। उनके आगमन को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे।
बता दें कि जशोदा बेन ने बच्ची को दुलारते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। ग्रामीणों ने भी उनके आगमन पर गर्मजोशी से स्वागत किया। इस दौरान सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद रहीं और कार्यक्रम को शांतिपूर्वक संपन्न कराया गया। जशोदा बेन के आगमन की खबर से गांव में खासा उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम स्थल के आसपास पुलिस बल तैनात किया गया था। स्थानीय लोगों ने भी इस मौके पर उनसे मुलाकात की और उनके साथ तस्वीरें खिंचवाईं। इस खास मौके पर दिल्ली पुलिस जवान अंकित यादव और उनके परिवार ने खुशी जाहिर की और यशोदाबेन का आभार व्यक्त किया।
गौरतलब है कि गांव निवासी युवक अंकित यादव के साथ जशोदा बेन के पारिवारिक संबंध हैं। अंकित यादव की बेटी यति का रविवार को पहला जन्मदिन था। ऐसे में जशोदाबेन यहां पहुंचकर यति को अपनी शुभकामना दी। अंकित के मुताबिक प्रधानमंत्री की पत्नी जशोदा बेन के साथ उनकी मुलाकात करीब पांच वर्ष पूर्व उज्जैन में हुई थी, तभी से उनके पारिवारिक संबंध बरकरार हैं।