वाराणसी में बोले PM मोदी- जापान भारत के सबसे विश्ववसनीय दोस्तों में से एक

punjabkesari.in Thursday, Jul 15, 2021 - 05:41 PM (IST)

वाराणसी: अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जापान के सहयोग से बने अन्तरराष्ट्रीय ‘रुद्राक्ष' कन्वेंशन सेंटर का उद्घाटन किया। पीएम ने जापान को भारत के सबसे विश्ववसनीय दोस्तों में से एक बताते हुए कहा कि दोनों देशों की सोच है कि हमारा विकास सबके लिए होना चाहिए और सबको जोड़ने वाला होना चाहिए । पीएम के साथ जापान के प्रतिनिधि भी मौजूद थे। बता दें कि कार्यक्रम की शुरूआत में जापान के प्रधानमंत्री शुगा योशीहिदे का वीडियो संदेश भी दिखाया गया।

इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा, ''चाहे सामरिक क्षेत्र हो या आर्थिक क्षेत्र, जापान आज भारत के सबसे विश्ववसनीय दोस्तों में से एक है। हमारी दोस्ती को इस पूरे क्षेत्र की सबसे नैसर्गिक साझेदारी में से एक माना जाता है।'' उन्होंने कहा, ‘‘बुनियादी ढांचा और विकास को लेकर भी कई अहम और बड़ी परियोजनाओं में जापान हमारा साझीदार है। मुबंई-अहमदाबाद हाई स्पीड रेल हो, दिल्ली मुंबई इन्डस्ट्रियल कोरीडोर हो या डेडीकेटेड फ्रेट कारीडोर हो, जापान के सहयोग से बन रहे ये प्रोजेक्ट नये भारत की ताकत बनने वाले हैं।'' मोदी ने कहा कि भारत और जापान की सोच है कि हमारा विकास सबके लिये होना चाहिए और सबको जोड़ने वाला होना चाहिए। मोदी ने रुद्राक्ष कन्वेंशन सेंटर परिसर में पौधारोपण भी किया । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Recommended News

Related News

static