Unlock होगा PM नरेंद्र मोदी का संसदीय क्षेत्र वाराणसी, DM जल्द जारी कर सकते हैं नया कोरोना गाइडलाइन

punjabkesari.in Sunday, Jun 06, 2021 - 03:28 PM (IST)

वाराणसीः लंबे समय तक खतरनाक कोरोना वायरस की मार झेल चुके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संसदीय क्षेत्र व धर्मनगरी काशी अब जल्द ही अनलॉक होगी। वाराणसी अब सरकारी मानकों के अनुसार सेफ जोन में आ गया है। रवि‍वार सुबह वाराणसी स्‍वास्‍थ्‍य वि‍भाग की ओर से जारी मेडि‍कल बुलेटि‍न के अनुसार जि‍ले में अब एक्‍टि‍व कोवि‍ड मरीजों का आंकड़ा 539 है। ऐसे में अब अनलॉक को लेकर जि‍लाधि‍कारी कौशल राज शर्मा नये दि‍शानि‍र्देश जारी कर सकते हैं।

इस बाबत अपर मुख्‍य सचि‍व सूचना नवनीत सहगल ने बताया है कि‍ यूपी के 75 जि‍लों में से अब केवल 4 जि‍ले - लखनऊ, मेरठ, सहारनपुर और गोरखपुर में कोरोना कर्फ्यू लागू है, जहां एक्‍टि‍व केसों की संख्‍या 600 से ज्‍यादा है। इसके अलावा 71 जि‍लों से कोरोना कर्फ्यू हटा लि‍या गया है। जिसमें वाराणसी भी शामिल है।

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Moulshree Tripathi

Related News

static