मतगणना स्थल पर एक्शन में पुलिस, विजय जुलूस निकालने पर होगी सख्त कार्रवाई

punjabkesari.in Sunday, May 02, 2021 - 01:22 PM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश प्रचायत चुनाव की गिनती हो रही रही है इसी क्रम में मतगणना स्थल पर पुलिस बल तैनात है।  प्रदेश में कुछ जगह के नतीजे भी आने लगे है। इसे देखते हुए पुलिस फुल एक्शन में आ गई है। किसी को भी विजय जुलूस निकालने की अनुमति नहीं है । यदि कोई भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं करेंगा तो पुलिस को उस पर कार्रवाई कर रही है।

बता दें कि मतगणना स्थल पर दो बार वैक्सीन लगावा चुके पुलिस कर्मियों को ही तैनात किया गया है। मतगणना सीसीटीवी कैमरे की नजर में हो रही है। आईजी ने बताया कि इस बार कोविड संक्रमण के चलते जुलूस पर रोक है। विजयी प्रत्याशी को खुद पुलिस सुरक्षा घेरे में घर छोड़कर आएगी। इस दौरान त्रिस्तरीय सुरक्षा का इंतजाम रहेगा। इसके अलावा मतगणना स्थल के प्रवेश द्वार और सड़क पर पुलिस बल तैनात रहेगा। उन्होंने बताया मतगणना स्थल पर माचिस, लाइटर या कोई भी ज्वलनशील चीज ले जाने पर प्रतिबंध रहेगा। कोई बंदी का उल्लंघन कर मतगणना स्थल तक आया तो उसे जेल भेजा जाएगा। हर केंद्र पर 200 पुलिसकर्मियों के अलावा एक कंपनी पीएसी भी तैनात रहेगी।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static