Etawah: अवैध शस्त्र फैक्ट्री का पुलिस ने किया भंडाफोड़, टॉप-10 के अपराधी समेत 3 गिरफ्तार

punjabkesari.in Thursday, Apr 27, 2023 - 04:45 PM (IST)

इटावा (अरवीन): जिले में नगर निकाय चुनाव शांतिपूर्ण तरीके से हो सके जिसको लेकर एसएसपी के आदेश के बाद जनपद में पुलिस नगर निकाय चुनाव को शांतिपूर्ण कराने में जुट गई है जिसको लेकर बकेवर पुलिस के द्वारा जगह-जगह पर वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। वहीं मुखबिर की सूचना के आधार पर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया। जिनसे पूछताछ की गई तो उन्होंने बताया कि वह अवैध शस्त्र बनाने का धंधा कर रहे हैं जिसके बाद पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया और अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया।
PunjabKesari
पकड़े गए अपराधियों को लेकर एसएसपी ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक संजय कुमार वर्मा के द्वारा आज पुलिस लाइन सभागार में एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन किया गया। जिसमें एसएसपी ने बताया कि बकेवर पुलिस के द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया गया है। एसएसपी ने कहा कि बकेवर पुलिस के द्वारा वाहन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था तभी मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने तीन अपराधियों को गिरफ्तार किया है जिनमें से एक टॉप टेन का अपराधी पिंकी उर्फ़ सौरभ भी शामिल है। जिसके बाद पुलिस ने अपराधियों से गंभीरता से पूछताछ की तो उन्होंने बताया कि वह कटी बगिया में अवैध शस्त्र बनाने का धंधा कर रहे हैं। जिसके बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और वहां से अवैध शस्त्र बनाने वाले सामान को बरामद किया।
PunjabKesari
टॉप टेन अपराधी पिंकी के ऊपर दर्ज है दर्जनों मुकदमे
बकेवर पुलिस द्वारा पकड़े गए तीन अपराधियों में से एक अपराधी टॉप टेन का भी है जिसका नाम पिंकी है और उसके ऊपर उत्तर प्रदेश के तमाम जनपद में दर्जनभर से भी अधिक मुकदमे दर्ज हैं। पकड़े गए अपराधी यूपी से लेकर मध्यप्रदेश में अवैध शस्त्र बेचने का धंधा किया करते थे। इनके पास से भारी मात्रा में अवैध शस्त्र बनाने के औजार और अवैध तमंचा भी बरामद किए गए। पकड़े गए बाकी के अपराधियों के ऊपर भी कई मुकदमे दर्ज हैं।
PunjabKesari
एसएसपी की तरफ से पुलिस टीम को मिलेगा 10,000 का इनाम
बकेवर पुलिस के द्वारा अवैध शस्त्र बनाने वाली फैक्ट्री का भंडाफोड़ करने और टॉप टेन के अपराधी को गिरफ्तार करने को लेकर एसएसपी संजय कुमार वर्मा ने कहा कि पुलिस ने एक सराहनीय कार्य किया है। पुलिस ने अवैध शस्त्र फैक्ट्री का भंडाफोड़ किया और तीन अपराधियों को भी गिरफ्तार किया जिनमें से एक टॉप टेन का अपराधी भी है जिसको लेकर पुलिस टीम को ₹10000 का इनाम दिया जाता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static