पुलिस ने पकड़ा लाखों रुपए का क्रिकेट का सट्टा, हाईटेक तरीके का इस्तेमाल कर खेला जा रहा था बड़ा खेल

punjabkesari.in Monday, Apr 17, 2023 - 09:30 AM (IST)

अयोध्या(संजीव आजाद): इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) मैच को लेकर सट्टे का बाजार गर्म है और सट्टा कारोबारियों (Speculator) की चांदी है। सट्टे के कारोबार को संचालित करने के लिए सट्टा कारोबारी (Speculator) हाईटेक तरीके का इस्तेमाल कर रहे हैं। बकायदा इसके लिए एक खास ऐप (App) का इस्तेमाल किया जा रहा है और इस पूरे खेल के बड़े सिंडिकेट (Syndicate) का पता चला है। ऐसे ही एक सट्टा कारोबारियों के गैंग का खुलासा अयोध्या पुलिस (Ayodhya Police) ने कर 6 लोगों को पकड़ा है जबकि 17 अभी तक फरार हैं। हालांकि इस पूरे कारोबार का मास्टर माइंड (Master Mind) कौन है इसका अभी तक पुलिस (Police) को पता नहीं चला है।

PunjabKesari

4 लाख 20 हजार रुपए के साथ 6 गिरफ्तार, 17 की तलाश
जानकारी के मुताबिक, अयोध्या के कैंट थाना क्षेत्र में पुलिस को ऐसे ही एक गिरोह की जानकारी मिली। पुलिस ने तुरंत जब छापा मारा तो 6 सट्टा कारोबारी उनके हाथ लग गए। उनके कब्जे से 4,20,000 रुपए भी बरामद हुए और इसके साथ ही यह जानकारी भी मिली कि अयोध्या शहर के अलावा 17 और लोग भी इसमें शामिल हैं, जो अलग-अलग स्थानों से इस कारोबार को संचालित कर रहे थे।

PunjabKesari

ऐप के जरिए खिलाते थे सट्टा
पुलिस अधिकारियों की मानें तो सट्टा कारोबारी आईपीएल मैच पर सट्टा लगाने के लिए एक खास ऐप का प्रयोग करते थे, जो एक खास ब्राउज़र पर खुलता था। इसका एक यूजर और पासवर्ड था जो सट्टा कारोबारी को पता होता था और वह सट्टा खेलने वाले लोगों के हिसाब से रन और विकेट पर पैसा लगाता था। इस पूरे खेल को समझने के लिए उदाहरण स्वरूप जान लीजिए कि अगर किसी आईपीएल टीम ने पहले खेलते हुए 159 रन बनाए तो लास्ट के अंक 9 पर जिसने 100 रुपए लगाए तो जीतने पर उसे 900 रुपए मिलते थे।

PunjabKesari

इस मामले पर गहन जांच की बात कर रही है पुलिस
आपको बता दें कि इसी तरह बाकी अंकों पर भी सट्टा लगता था। अब अगर किसी ने चार घर या पांच घर खेला यानि लास्ट के अंक 9 के अलावा जितने भी अंकों पर पैसा लगाया वह हार जाता था और सारा पैसा सट्टा कारोबारी और उनके सिंडिकेट की जेब में चला जाता था। यही नहीं सट्टा कारोबारियों ने अपने कारोबार को छुपाने और अपने नाम पर पर्दा डालने के लिए फर्जी आधार कार्ड का प्रयोग किया। ऐसे कुछ आधार कार्ड भी पुलिस को मिले हैं। इसीलिए पुलिस इस मामले पर गहन जांच की बात कर रही है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Anil Kapoor

Related News

static