Bareilly Crime News: दुष्कर्म की तहरीर पर पुलिस ने दर्ज की छेड़छाड़ की रिपोर्ट, पीड़ित को थाने से भगाया

punjabkesari.in Thursday, Apr 13, 2023 - 12:43 PM (IST)

बरेलीः यूपी पुलिस करतूत एक बार फिर उजागर हुई है।  सिरौली  थाना क्षेत्र की एक युवती ने तीन लोगों पर दुष्कर्म का आरोप लगाते हुए तहरीर दी, लेकिन पुलिस ने छेड़छाड़ की रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। युवती मोहल्ले में किसी काम से गई थी, वापस आते समय गांव के तीन युवक उसे उठाकर पास के खेत में ले गए और वहां बारी-बारी से दुष्कर्म किया। किसी तरह से युवकों के चंगुल से छूटकर युवती घर पहुंची और आप बीती सुनाई। रात में ही युवती का पिता चौकी बड़ागांव पहुंचे और पुलिस को घटना बताई। पुलिस ने यह कहकर भगा दिया कि सुबह देख लेंगे। बुधवार को पिता युवती को लेकर थाने पहुंचे और सामूहिक दुष्कर्म की तहरीर दी जिसे पुलिस ने बदलकर छेड़छाड़ की तीन लोगों पर रिपोर्ट दर्ज कर ली है। बताया जाता है कि युवती को मेडिकल जांच को भेज दिया है।

PunjabKesari
यह भी पढ़ें-आकांक्षा दुबे आत्महत्या मामले में पुलिस ने समर सिंह के दोस्त संजय सिंह को दबोचा, जानिए कहां से किया गया गिरफ्तार

मामला मारपीट और छेड़छाड़ का हैः इंस्पेक्टर
राजेश कुमार इंस्पेक्टर, सिरौली ने बताया कि मामला मारपीट और छेड़छाड़ का है पीड़ित की तहरीर पर झंकार, राजन, मुनेंद्र, सहित तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। जांच की जा रही है, जो होगा उसी के अनुसार करवाई की जाएंगी।

PunjabKesari
यह भी पढ़ें-सांप को पकड़ने गए युवक को सांप ने डंसा, सांप की मौके पर हुई मौत.... युवक बिल्कुल स्वस्थ

किशोरी से युवक ने किया दुष्कर्म, एफआईआर
भमोरा: एक युवक किशोरी को अपने साथ बहका कर ले जाकर दुष्कर्म किया। पीड़िता की मां ने आरोपी युवक पर कार्रवाई के लिए पुलिस को तहरीर दी। महिला ने बताया कि गांव के ही एक युवक ने 2 अप्रैल की रात मेरी 15 वर्षीय बेटी को बहला-फुसलाकर अपने साथ भगा ले गया और उसके साथ कई दिनों तक दुष्कर्म किया। मंगलवार शाम पीड़िता की मां ने गांव निवासी मुनेंद्र पाल पर बेटी को अगवा कर दुष्कर्म करने का आरोप लगाते हुए थाना पुलिस को तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर आरोपी पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ajay kumar

Related News

static