VIDEO: आज सद्दाम से पूछताछ करेगी पुलिस, कल दिल्ली से हुआ था गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Sep 29, 2023 - 12:58 PM (IST)
आज सद्दाम से पूछताछ करेगी पुलिस, कल दिल्ली से हुआ था गिरफ्तार सद्दाम, माफिया अशरफ का साला है सद्दाम, कोर्ट में रिमांड अर्जी देगी प्रयागराज पुलिस, उमेश पाल हत्याकांड के खुल सकते हैं कई राज, फरार सद्दाम पर था 1 लाख रुपये का इनाम, उमेश पाल की हत्या के बाद दुबई भाग गया था सद्दाम।