पुलिसकर्मियों ने नेत्रहीनों को स्कूल से निकाला...लाठी से की पिटाई! दान में मिली जमीन को लेकर हुआ विवाद

punjabkesari.in Thursday, Mar 06, 2025 - 09:06 AM (IST)

UP News: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर यूपी पुलिस की बर्बरता का मामला सामने आया है। यहां पर कुछ पुलिसकर्मियों ने पूजा पाठ करने वाले नेत्रहीनों को स्कूल से बाहर निकालकर सड़क पर उनकी पिटाई की है। जिससे पीड़ित को काफी चोट आई। इस मामले की शिकायत करने के लिए पीड़ित एसएसपी कार्यालय पहुंचे, लेकिन उनकी मुलाकात नहीं हो सकी। 

जानिए पूरा मामला 
यह पूरा मामला मथुरा के गोवर्धन परिक्रमा मार्ग में जतीपुरा स्थित एक नेत्रहीन विद्यालय का है। नेत्रहीन संजू बाबा ने बताया कि 40 साल पहले गोवर्धन के रहने वाले बाला सेठ ने कुछ जमीन उन्हें दान में दी थी। यहां गिरिराज मंदिर बना है। साथ ही यहीं पर भगवान दास अंध विद्यालय बना है। विद्यालय में नेत्रहीन बच्चों को संगीत आदि की शिक्षा दी जाती है। यह जमीन कई बार बिक चुकी है। पिछले काफी दिनों से यहां प्लॉट काटे जा रहे हैं। उन्हें कभी कोई समस्या नहीं हुई, लेकिन चार माह पहले जमीन दान देने वाले बाला सेठ की मृत्यु हो गई। इसके बाद उन्हें जमीन खाली करने के लिए परेशान किया जाने लगा।

पुलिस पर मारपीट के आरोप 
आरोप है कि बुधवार को कुछ पुलिसकर्मी वहां आए। दरोगा, सिपाही और कुछ अज्ञात लोग भी थे। उन्होंने नेत्रहीनों के साथ गाली-गलौज की। यहां तक कि उन्हें स्कूल से बाहर निकाल दिया और लाठी से पिटाई की। पुलिस के पिटाई से मूलचंद को गंभीर चोट आई। वहीं, पुलिस का कहना है कि कोई मारपीट नहीं की। नेत्रहीन जिस जमीन पर रह रहे हैं, उस जमीन का मामला कोर्ट में विचाराधीन है। मौके पर शांति व्यवस्था देखने के लिए दरोगा और सिपाही गए थे। नेत्रहीन अभी भी अपने स्थान पर काबिज हैं। जो वीडियो दिखाया जा रहा है, उसमें भी पुलिसकर्मी मारपीट करते नहीं दिख रहे हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Pooja Gill

Related News

static