40 लोगों की मौत मामले में राजनीति गरमाई, कांग्रेस का एक प्रतिनिधित्व मंडल दल जाएगा फिरोजाबाद

punjabkesari.in Tuesday, Aug 31, 2021 - 12:30 PM (IST)

फिरोजाबाद: उत्तर प्रदेश के फिरोजाबाद जिले में वायरल फीवर और डेंगू से 40 लोगों की मौत मामले में राजनीति तेज हो गई। वहीं इस मामले को लेकर उत्तर प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अजय कुमार लल्लू ,विधायक सोहेल अख्तर अंसारी, पूर्व सांसद राकेश सचान समेत एक प्रतिनिधित्व मंडल फिरोजाबाद जाएंगे। पीड़ितों से मिलकर मामले की जानकारी पार्टी प्रभारी प्रियंका गांधी को उपलब्ध कराएंगे।

बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को फिरोजाबाद के दौरे पर गए हुए थे। इस इस दौरान योगी ने डेंगू और वायरल के मामले को  शासन स्तर पर जांच कराए जाने और मेडिकल कॉलेज की स्वास्थ्य सेवाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही मुख्यमंत्री सुदामा नगर में पहुंचे। वहां पीड़ित और उनके परिवारों से भी मुलाकात की। वहीं, मेडिकल कॉलेज के चिकित्सा अधीक्षक डॉ. हंसराज ने बताया कि अभी तक बच्चों में डेंगू और वायरल के लक्षण पाए गए हैं। जांच में कोविड की पुष्टि नहीं हुई है। फिलहाल एहतियातन कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूल 6 सितंबर तक बंद रखने के आदेश दिए हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Recommended News

Related News

static