Poonam Pandey Death: एक्ट्रेस पूनम पांडे का 32 की उम्र में निधन, सर्वाइकल कैंसर से गई जान...सदमे में फैंस

punjabkesari.in Friday, Feb 02, 2024 - 12:50 PM (IST)

लखनऊ, Poonam Pandey Death: मनोरंजन जगत से हाल ही में एक बेहद ही चौका देने वाली खबर सामने आई है। रियलिटी शो लॉकअप फेम और एक्ट्रेस पूनम पांडे का निधन हो गया है। इस खबर की पुष्टि उनकी टीम ने मीडिया से की है। इसके अलावा पूनम के सोशल मीडिया हैंडल पर 2 फरवरी की सुबह एक पोस्ट शेयर किया गया, जिसमें उनकी मौत की खबर दी गई है। पोस्ट में बताया गया कि पूनम पांडे की मौत सर्वाइकल कैंसर से हो गई है।
PunjabKesari
पूनम पांडे के इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर करते हुए लिखा गया- “आज की सुबह हमारे लिए कठिन है। आपको यह बताते हुए बहुत दुख हो रहा है कि हमने सर्वाइकल कैंसर के कारण अपनी प्यारी पूनम को खो दिया है। हर जीवित रूप जो कभी भी उनके संपर्क में आया, उसे शुद्ध प्रेम और दयालुता मिली। दुख की इस घड़ी में, हम गोपनीयता का अनुरोध करेंगे, जबकि हम उसे हमारे द्वारा साझा की गई हर बात के लिए प्यार से याद करते हैं”।
PunjabKesari
इस पोस्ट ने सभी को सदमे में डाल दिया है और उनके फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि देते नजर आ रहे हैं। बता दें, 32 वर्षीय पूनम पांडे एक फेमस मॉडल और एक्ट्रेस थीं, जो अपनी बोल्डनेस से खूब सुर्खियां बटोरती थी। एक्ट्रेस को आखिरी बार कंगना रनौत के रियलिटी शो लॉकअप में देखा गया था।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static