चौराहे पर लगा 24 अपराधियों के पोस्टर, लूट, छेड़खानी और छिनौती करने वालो का चेहरा सार्वजनिक...पुलिस ने कर दी ये अपील

punjabkesari.in Tuesday, Oct 28, 2025 - 12:52 PM (IST)

Moradabad News:  अगर आप मुरादाबाद निवासी हैं या मुरादाबाद में सफर कर रहे हैं, तो ज़रा गौर से देखिए इन चेहरों को…क्योंकि ये वही चेहरे हैं, जिनसे पुलिस ने पूरे शहर को सतर्क रहने की अपील की है,,जी हां, मुरादाबाद पुलिस ने लूट और छिनैती की वारदातों में शामिल 24 वांटेड अपराधियों के पोस्टर शहर के प्रमुख चौराहों पर चिपकाए हैं।

दरअसल, ये कदम मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की महिला सुरक्षा फेस 5.0 मुहिम के तहत उठाया गया है,,इस अभियान का मकसद है महिलाओं की सुरक्षा को लेकर सख्ती बरतना और अपराधियों में कानून का डर पैदा करना,,,इसी के तहत पुलिस ने सिविल लाइंस इलाके और आसपास के क्षेत्रों से ऐसे अपराधियों की पहचान की है,,जो बीते दिनों महिलाओं से जुड़ी लूट, छिनैती और उत्पीड़न की घटनाओं में शामिल रहे हैं

पोस्टरों में अपराधियों की स्पष्ट तस्वीरें और महिलाओं से सतर्क रहने की अपील लिखी गई है,,स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस कार्रवाई की सराहना करते हुए कहा ऐसे कदमों से अपराधियों में डर पैदा होगा और महिलाओं को सुरक्षा का भरोसा मिलेगा।

मुरादाबाद पुलिस का यह अभियान न केवल अपराधियों के खिलाफ सख्त संदेश है,,बल्कि जन जागरूकता और महिला सुरक्षा की दिशा में बड़ा कदम भी है,,,अब देखना यह है कि इन 24 चेहरों की पहचान के बाद कितनी जल्दी पुलिस इन्हें पकड़कर कानून के शिकंजे में लाती है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Imran

Related News

static