Gonda News: दिनदहाड़े गोली मारकर प्रधान की हत्या, जमीनी विवाद में हत्या की आशंका

punjabkesari.in Thursday, May 25, 2023 - 05:47 PM (IST)

Gonda News: उत्तर प्रदेश के गोंडा जिले के तरबगंज थाना क्षेत्र के परियावा भानपुर गांव में उस समय हड़कंप मच गया जब दिनदहाड़े प्रधान की गोली मारकर हमलावरों ने हत्या कर दी गई। परिजनों ने मामले की जानकारी पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आनन- फानन में जिला अस्पताल पहुंचाया जहां पर डॉक्टरों ने प्रधान को मृत घोषित कर दिया।आरोपी घटना को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए।

PunjabKesari

पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम में भेजने की बात कर रही हैं। सूत्रों की मानें तो परिजनों ने शव का पोस्टमार्टम कराने से इनकार कर दिया है। हालांकि पुलिस परिजनों को समझाने में जुटी है।

PunjabKesari

पुलिस सूत्रों की मानें तो जमीनी विवाद को लेकर प्रधान और आरोपियों के बीच कहासुनी हुई थी। जिससे गुस्साए आरोपियों ने प्रधान की गोली मारकर हत्या की है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। घटना के बाद इलाके में बुल बल मौके पर तैनात कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि सभी तथ्यों पर जांच की जा रही है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर मामले का खुलासा किया जाएगा। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Ramkesh

Related News

static