Pratapgarh: 20 किलो गांजा के साथ टैम्पो सवार एक व्यक्ति गिरफ्तार
punjabkesari.in Friday, Nov 25, 2022 - 09:53 PM (IST)

प्रतापगढ़: उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में पुलिस ने शुक्रवार को अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के तहत एक व्यक्ति को 20 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस सूत्रों ने बताया कि अभियान के तहत देखभाल क्षेत्र/चेकिंग के दौरान थानाक्षेत्र के रानीगंज के उगईपुर शनिदेव मंदिर चौराहा के पास से पुलिस ने आज टैम्पो सवार एक व्यक्ति अजय कुमार तिवारी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से टैम्पो में रखा 20 किलो 330 ग्राम अवैध गांजा बरामद किया गया। जबकि उसके दो साथी भौगोलिक स्थिति का लाभ उठाकर मौके से फरार हो गये। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है।