Pratapgarh News: पुरानी रंजिश के चलते रिटायर्ड बस चालक की गोली मारकर हत्या, 3 पर मुकदमा दर्ज

punjabkesari.in Monday, Sep 11, 2023 - 03:36 PM (IST)

Pratapgarh News: उत्तर प्रदेश में प्रतापगढ़ जिला मुख्यालय से 50 किलोमीटर दूर आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अकारीपुर गांव में बाइक सवार बदमाशों ने रोडवेज के सेवानिवृत्त बस चालक की गोली मारकर हत्या कर दी। पुलिस ने बताया कि मामले में 3 आरोपियों के खिलाफ हत्या के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई है।

PunjabKesari

क्या कहती है पुलिस?
अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) (पूर्वी) विद्यासागर मिश्रा ने बताया कि आसपुर देवसरा थाना क्षेत्र के अकारीपुर गांव के निवासी रोडवेज के सेवानिवृत्त बस चालक श्याम शंकर तिवारी (62) रविवार रात लगभग साढ़े दस बजे खाना खाने के बाद घूमने मंदिर की ओर जा रहे थे, जैसे वह मंदिर के निकट पहुंचे बाइक सवार बदमाशों ने उन्हें गोली मार दी। एएसपी ने बताया कि गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे तो वहां उन्होंने गंभीर रूप से घायल तिवारी को लहुलुहान हालत में जमीन पर पड़े हुए देखा।

PunjabKesari

ये  भी पढ़ें....
- G20 पर अखिलेश यादव का तंज, बोले- 'विदेशी मेहमानों को छप्पन भोग परोसे, करोड़ों लोग 5KG अनाज के भरोसे'
किसानों के लिए CM योगी ने दिया ये निर्देश, भारी बारिश से बर्बाद फसलों का मिलेगा मुआवजा


मिश्रा ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और तिवारी को उपचार के लिए मेडिकल कॉलेज पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने सोमवार को परिजनों की शिकायत पर दुर्गेश पाण्डेय व दो अज्ञात सहित तीन आरोपियों के विरुद्ध हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Editor

Harman Kaur

Related News

static