PM मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अगले साल होगा प्रवासी सम्मेलन, तैयारियां शुरू

punjabkesari.in Monday, May 28, 2018 - 05:13 PM (IST)

वाराणसीः केंद्र और उत्तर प्रदेश सरकार ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में अगले साल जनवरी में हाेने वाले प्रवासी भारतीय दिवस का अायोजन करने केे लिए तैयारियां शुरू कर दी है। राज्य सरकार ने 21 जनवरी से 23 जनवरी होने वाले प्रवासी भारतीय दिवस के लिए एक कमेटी का गठन किया है। प्रवासी भारतीय इस दौरान इलाहाबाद में कुंभ मेले तथा 26 जनवरी को गणतंत्र दिवस में शामिल होंगे।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि प्रवासी भारतीय दिवस का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी 21 जनवरी को करेंगे, जबकि राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद समापन समारोह में भाग लेेंगे। प्रवासी भारतीय 24-25 जनवरी को कुंभ स्नान में भाग लेंगे। प्रवासी भारतीयों को ले जाने के लिए एक वातानुकूलित ट्रेन की व्यवस्था की जाएगी। इलाहाबाद में प्रवासी भारतीयों के लिए 5 हजार कमरों की व्यवस्था की जाएगी। इतने ही कमरों की वाराणसी में व्यवस्था किया जाना है। सूत्रों ने बताया कि 21 जनवरी को उद्घाटन के दिन उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ प्रवासी भारतीयों को रात्रि भोज देंगे।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Deepika Rajput

Recommended News

Related News

static