प्रयागराज: लापरवाही बरतने के आरोप में SSP ने 2 चौकी प्रभारियों को किया लाइन हाजिर

punjabkesari.in Wednesday, Oct 21, 2020 - 03:01 PM (IST)

प्रयागराज: उत्तर प्रदेश में प्रयागराज के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सर्वश्रेष्ठ त्रिपाठी ने कार्य में लापरवाही और शिथिलता बरतने के आरोप में नैनी थाना क्षेत्र के मामा-भांजा चौकी इंचार्ज और करछना थाने में चौकी इंचार्ज को बुधवार को लाइनहाजिर कर दिया। पुलिस सूत्रों ने बुधवार को यहां बताया कि नैनी थाना क्षेत्र के मामा-भांजा चौकी इंचार्ज जय नरायण और करछना थाना चौकी इंचार्ज रामवृक्ष यादव के खिलाफ काम में लापरवाही और शिथिलता की शिकायत लगातार मिल रही थी।

गोपनीय जांच कराने में मामला सही पाये जाने के बाद उन्हें लाइनहाजिर किया गया। उन्होंने बताया कि वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक कानून व्यवस्था के पालन को लेकर सख्ती कर रहे हैं जिससे अभी तक कई थानेदार और चौकी प्रभारियों को काम में शिथिलता और लापरवाही के मामले में लाइनहाजिर होना पडा है। उनके कड़े तेवर देख थानेदार और चौकी प्रभारी तेजी से पुराने कार्यों को निपटाने में व्यस्त हो गये। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Ramkesh

Recommended News

Related News

static