Prayagraj News: पहाड़ों में जल प्रलय का प्रयागराज में दिखा असर, संगम में बढ़ा जलस्तर...तटीय इलाकों में तेज़ी से हो रही कटान

punjabkesari.in Wednesday, Jul 12, 2023 - 03:05 PM (IST)

Prayagraj News, (सैय्यद आकिब रजा): उत्तर भारत के कई जिलों में पिछले दिनों हुई बारिश का असर संगम नगरी प्रयागराज में देखने को मिल रहा है। यहां पर गंगा नदी का जलस्तर पिछले 3 दिनों से लगातार बढ़ रहा है। जिसके कारण घाटों पर रहने वाले तीर्थ पुरोहित, नाविक और फेरीवाले लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। तेजी से गंगा में बढ़े पानी के चलते घाटों पर कटान भी देखने को मिल रहा है। अचानक बढ़े जलस्तर ने तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों की भी मुश्किलें बढ़ा दी हैं।
PunjabKesari
गंगा के बढ़ते जलस्तर से तटीय इलाके में रहने वाले लोगों की बढ़ने लगी मुश्किलें
संगम पर रहने वाले नाविकों का मानना है कि जिस तरीके से अचानक पानी गंगा में बढ़ा है उससे आने वाले दिनों में यहां पर रहने वाले नाविक, तीर्थ पुरोहित और फेरीवालों की मुश्किल जो है वह बढ़ेगी।  माना जा रहा है कि अगले 1 से 2 दिनों के अंदर छोड़ा गया पानी प्रयागराज पहुंचेगा तो यहां के जलस्तर में और भी वृद्धि देखने को मिलेगी। प्रयागराज में गंगा के बढ़े जलस्तर से यहां के तटीय इलाके में रहने वाले लोगों की धड़कने भी बढ़ने लगी है।
PunjabKesari
पहाड़ों में जल प्रलय का प्रयागराज की नदियों में दिखा असर
गौरतलब है कि हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड या कहे कि पहाड़ों में जिस तरीके से सैलाब या कहे की जल प्रलय देखने को मिल रहा है उसका सीधा असर अब प्रयागराज की नदियों में साफ देखा जा रहा है। संगम तट स्थित तीर्थपुरोहित का कहना है कि पिछले 3 दिनों से वह लगातार अपने सामान को पीछे करते हुए नजर आ रहे हैं और आने वाले 2 दिनों के अंदर पानी का और विकराल रूप देखने को मिलेगा। जिला प्रशासन ने भी नदी के किनारे जगह-जगह चेतावनी के बोर्ड भी लगा दिए हैं ताकि कोई भी श्रद्धालु या फिर स्थानीय उसको पार ना करें।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Mamta Yadav

Related News

static