UPPSC PCS 2021 में प्रयागराज के भाई-बहन की जोड़ी ने रच दिया इतिहास, कोचिंग में पढ़े बिना ही बने SDM

punjabkesari.in Thursday, Oct 20, 2022 - 11:20 AM (IST)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में सबसे प्रतिष्ठित मानी गई राज्य सिविल सेवा परीक्षा (पीसीएस) 2021 के परिणाम में इस बार शीर्ष 10 सफल अभ्यर्थियों में टॉपर सहित 2 अभ्यर्थी प्रतापगढ़ के निवासी हैं। वहीं, प्रयागराज के भाई बहन की जोड़ी ने भी शीर्ष 15 में जगह बनाकर जिले का जलवा बरकरार रखा। उल्लेखनीय है कि प्रयागराज स्थित राज्य लोक सेवा आयोग ने पीसीएस 2021 का परिणाम बुधवार रात को घोषित किया। इसमें प्रतापगढ़ में मान्धाता के राजगढ़ निवासी अतुल कुमार सिंह ने पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं, प्रयागराज में मेजा के रहने वाले विवेक सिंह को इस परीक्षा में 8वीं रैंक मिली है। विवेक की छोटी बहन संध्या सिंह ने 12वीं रैंक हासिल कर दोनों भाई बहन उपजिलाधिकारी पद के लिए चयनित होने का इतिहास रच दिया है। 

PunjabKesari
जानकारी मुताबिक इस बार के परीक्षा परिणाम में 2 छात्राओं ने टॉप टेन में जगह बनाई है। उन्नाव की सौम्या मिश्रा दूसरे स्थान पर रहीं, जबकि उत्तराखंड में देहरादून की निवासी मल्लिका नैन ने दसवां स्थान प्राप्त किया है। टॉप टेन में उत्तराखंड के एक अन्य अभ्यर्थी चंद्रकांत बगोरिया, निवासी रुद्रपुर ने पांचवीं रैंक हासिल की है। उत्तर प्रदेश से बाहर के राज्य से परीक्षा में शामिल हुए दिल्ली के शशि शेखर तीसरे अभ्यर्थी हैं, जिन्होंने सातवीं रैंक हासिल कर टॉप टेन में जगह बनाई।  पीसीएस परीक्षा में प्रतापगढ़ के अमनदीप तीसरे स्थान पर रहे। गौरतलब है कि आयोग ने 12 जुलाई को मुख्य परीक्षा का परिणाम घोषित किया था। इसमें विभिन्न प्रकार के 623 पदों के सापेक्ष 1285 अभ्यर्थियों को साक्षात्कार के लिए बुलाया गया। साक्षात्कार में 1285 अभ्यर्थियों में से 1260 उपस्थित हुए थे।

PunjabKesari
टॉप टेन में रैंकिंग पाने वाले जौनपुर निवासी निशांत उपाध्याय चौथे पायदान पर रहे, फतेहपुर के रहने वाले प्रवीण कुमार द्विवेदी ने छठवां स्थान और लखीमपुर खीरी के निवासी अमित सिंह ने नौवां स्थान प्राप्त किया है। 11वीं से 20वीं रैंक तक के सफल अभ्यर्थियों में छात्राओं का दबदबा रहा। इस वर्ग में 6 छात्राओं ने बाजी मारी है। परीक्षा परिणा में 11वीं रैंकिंग सैयद सानिया सोनम अजाज ने और 12वीं रैंकिंग संध्या सिंह ने हासिल की है। इनके अलावा 15वें स्थान पर अंजलि सिंह, 18वें स्थान पर मसीहा नजम, 19वें स्थान पर अनुराधा रानी और 20वें पायदान पर पूर्वा ने उपजिलाधिकारी के पद पर चयनित होने में सफलता हासिल की है। इस वर्ग में परितोष मिश्रा 13वें स्थान पर रहे, राहुल द्विवेदी 14वें, अर्णव मिश्रा 16वें आरै दीपक माथुर 17वें स्थान पर रहे। इस परीक्षा परिणाम को लोक सेवा आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ‘ यूपीपीसीएस डॉट यूपी डॉट एनआईसी डॉट इन ' पर देखा जा सकता है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Content Writer

Tamanna Bhardwaj

Related News

static